सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला: बिहार के डीजीपी ने कहा- पकड़े जाने के डर से ईडी के सामने नहीं आएंगी रिया चक्रवर्ती

By अमित कुमार | Updated: August 7, 2020 11:21 IST2020-08-07T11:21:13+5:302020-08-07T11:21:13+5:30

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू एक वेब पोर्टल से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने रिया चक्रवर्ती से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया।

Bihar DGP said Rhea Chakraborty wont appear before ED as she is scared of being arrested | सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला: बिहार के डीजीपी ने कहा- पकड़े जाने के डर से ईडी के सामने नहीं आएंगी रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती से अब तक पूछताछ नहीं कर पाई है बिहार पुलिस। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsरिया चक्रवर्ती को लेकर रोजाना कई तरह के नए खुलासे हो रहे हैं। बिहार पुलिस रिया चक्रवर्ती से अभी तक कोई पूछताछ नहीं कर पाई है। प्रवर्तन निदेशालय ने रिया चक्रवर्ती को समन भेजा था, जिसके अनुसार रिया को शुक्रवार यानी कि आज ईडी के सामने पेश होना था।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में मुख्य आरोपी माने जाने वाली रिया चक्रवर्ती ने ईडी के सामने पेश होने से मना कर दिया है। रिया चक्रवर्ती ने प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी से अनुरोध किया है कि उनके बयान को रिकॉर्डिंग करने की डेट आगे बढ़ा दी जाए। प्रवर्तन निदेशालय ने रिया चक्रवर्ती को समन भेजा था, जिसके अनुसार रिया को शुक्रवार यानी कि आज ईडी के सामने पेश होना था। 

रिया चक्रवर्ती को लेकर रोजाना कई तरह के नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि, रिया चक्रवर्ती को पकड़े जाने और गिरफ्तार होने का डर है, इसीलिए वो ईडी के सामने नहीं आएगीं। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का मानना है कि रिया ने बिहार पुलिस की अब तक कोई मदद नहीं की। वह शुरुआत से ही पुलिस से भाग रही हैं, ये दर्शाता है कि वह कितनी डरी हुई हैं। 

रिया चक्रवर्ती से अब तक पूछताछ नहीं कर पाई है बिहार पुलिस 

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि बिहार पुलिस उनसे अभी तक कोई पूछताछ नहीं कर पाई है। रिया और उनका परिवार 10 दिनों से अपने मुंबई स्थित घर से गायब थे। पुलिस जब भी उनके घर उनका बयान लेने गई वह खाली हाथ ही लौटी है। इसके साथ ही  डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि बिहार के पदाधिकारी सड़कों पर पैदल और ऑटो में घूम रहे हैं। उन्हें मुंबई पुलिस की ओर से सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा। 

ED के सामने आज पेश नहीं होंगी रिया चक्रवर्ती!

रिया चक्रवर्ती को आज ईडी के सामने पेश होना था। लेकिन रिया ने अनुरोध किया है कि उनके बयान की रिकॉर्डिंग को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तक के लिए टाल दिया जाए। रिया ने सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का हवाला देकर अपील की है कि तब तक के लिए उनके बयान को दर्ज ना किया जाए। रिया को ईडी का समन व्हाट्सएप पर मिला था, एक्ट्रेस ने इसका जवाब ईडी को मेल कर दिया है। हालांकि, रिया के इस रिक्वेस्ट पर अभी तक ईडी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

Web Title: Bihar DGP said Rhea Chakraborty wont appear before ED as she is scared of being arrested

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे