बिग बॉस कंटेस्टेंट करण कुंद्रा को आई एक्स गर्लफ्रेंड की याद, शमिता शेट्टी से प्यार वाले सवाल पर बोली ये बात
By वैशाली कुमारी | Updated: October 27, 2021 21:58 IST2021-10-27T21:47:05+5:302021-10-27T21:58:34+5:30
बिग बॉस के ही कंटेस्टेंट माइशा अय्यर और ईशान सहगल के बाद करण-तेजस्वी की जोड़ी को घर का नया कपल माना जा रहा है।

करण कुन्द्रा, अनुषा दांडेकर
कहते हैं कि पुराना प्यार भुलाए नहीं भूलता और अगर प्यार पहला हो तो ये और भी मुश्किल होता है। कुछ ऐसा ही हाल हमारे करण कुंद्रा का है जिन्हे अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड अनुषा की याद सता रही है। जी हां टीवी और फिल्मों के जाने माने एक्टर करण कुंद्रा ने अपनी बिग बॉस की दोस्त तेजस्वी प्रकाश से बातचीत के दौरान ये बात कही।
करण कुंद्रा बिग बॉस के घर एक मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभरे हैं, और इन दिनों उनकी बिग बॉस कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश के साथ दोस्ती काफी सुर्खियों में हैं। बिग बॉस का घर हो या बाहर, दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं और अपनी पसंद भी जाहिर कर चुके हैं। बिग बॉस के ही कंटेस्टेंट माइशा अय्यर और ईशान सहगल के बाद करण-तेजस्वी की जोड़ी को घर का नया कपल माना जा रहा है।
लेकिन इस बीच करण कुन्द्रा को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर की याद आ गई। लेटेस्ट एपिसोड में करण और तेजस्वी एक दूसरे से अपनी लव लाइफ को लेकर बात करते नजर आए जिसमें करण ने तेजस्वी से बातचीत के दौरान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा की तारीफ की और बताया कि वो बहुत अच्छी इंसान थी और ईमानदार भी।
बातचीत के दौरान तेजस्वी करण कुन्द्रा से उनके टाइप की लड़की और गर्लफ्रेंड को लेकर सवाल पूछती हैं। इस पर करण कहते हैं कि शमिता और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा में काफी समानता हैं, दोनों का लुक भी मैच करता है, और दोनों ही काफी इमोशनल और ईमानदार इंसान हैं। इसपर तेजस्वी भी उनकी हां में हां मिलाती दिखी।
बातों बातों में तेजस्वी ने करण से पूछा, अगर उन्हें शमिता से प्यार हो गया तो वो क्या करेंगे? इस पर करण कहते हैं, कि "नहीं... ब्रोकोड भी तो एक चीज होती है” वो जानते हैं कि शमिता राकेश बापट से कितना प्यार करती हैं। इसलिए उनके बीच ऐसा कुछ नहीं होगा। हालाकि तेजस्वी ने ये सवाल मजाक के तौर पर कही थी जिसका जवाब भी करण ने मुस्कुराकर ही दिया।
बता दे की करण और अनुषा करीब 6 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन बाद में अनुषा ने करण पर चीटिंग का आरोप लगाते हुए उनसे रिश्ता तोड़ लिया था।