बिग बॉस 16: अर्चना गौतम पर भड़के सलमान खान, बोले- 'खुद को क्या समझती हैं आप?'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 3, 2022 13:58 IST2022-12-03T13:58:47+5:302022-12-03T13:58:47+5:30

बिग बॉस 16 में वीकेंड का वार में सलमान खान ने इस हफ्ते अर्चना गौतम को जम कर फटकार लगाई। वहीं ज्यादातर घर वालों ने नोमिनेशन के लिए शालिन भानोट का नाम लिया।

Bigg Boss 16: Salman Khan raging on Archana Gautam, said what do you think of yourself? | बिग बॉस 16: अर्चना गौतम पर भड़के सलमान खान, बोले- 'खुद को क्या समझती हैं आप?'

बिग बॉस 16: अर्चना गौतम पर भड़के सलमान खान, बोले- 'खुद को क्या समझती हैं आप?'

Highlights'बिग बॉस 16' के 3 दिसंबर को आने वाले एपिसोड का प्रोमो जारीसलमान ने लगाई अर्चना की क्लास- आप खुद को समझती क्या हैं?घर वालों ने शालीन को घर से किक आउट करने के लिए किया नामित

मुंबई: शनिवार के वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने हर बार की तरह इस वीकेंड भी घर वालों की बैंड बजाई। जब से ‘बिग बॉस 16’ शनिवार का वार  इसका प्रोमो रिलीज हुआ है, तब से प्रोमो वीडियो हर जगह वायरल हो रहा है। हर वीकेंड में अर्चना को सपोर्ट करने वाले सलमान खान ने इस बार जमकर उनकी क्लास लगाई। 

अर्चना पर भड़के सलमान खान 

सलमान खान ने अर्चना गौतम को घरवालों के चेहरे पर टिप्पणी करने पर जम कर डांटा। उन्होंने अर्चना से सवाल किया, आप बहुत ऊंचा उड़ रही हैं। आपने सुम्बुल के लिए कहा कि 'शक्ल तो देखो, किसी को रानी राजा बनाओ भइया ' पूरा देश इस शक्ल को जानता है, इस शक्ल के वजह से इन्होंने इतना काम किया है। शालीन के लिए आपने बोला 'भौंक  रहा है कुत्ते की तरह' आप वैसे अपने आपको समझती क्या हैं ? इसी दौरान शालीन बीच में बोलने की कोशिश कर ही रहे थे, सलमान खान ने कहा आपसे नहीं पूछ रहा और उसके बाद भी जब शालीन बीच में बोलने की कोशिश करते रहे तो सलमान ने उनपर चिल्लाते हुए कहा 'अभी नहीं '।

घर वालों ने नॉमिनेशन में लिया शालीन का नाम

प्रोमो में आगे सलमान खान ने घर वालों से कहा कि 'आप सब आज घर से किसे किक आउट यानी की बाहर का रास्ता दिखाना चाहते हैं।  तो एम.सी स्टेन, अर्चना और सुम्बुल शालीन का नाम लेते नजर आए।

बिगबॉस एक गेम है और मैं गेम खेल रही हूं -टीना दत्ता

वहीं इसके बाद सलमान खान, टीना दत्ता की क्लास लेते हैं। आप हमेशा अपने फायदे के लिए लोगों से टास्क में डील करके ही सपोर्ट करते हो। आपने निस्वार्थ सपोर्ट कभी नहीं किया। जवाब में टीना कहती हैं, 'पहली बात तो यह है कि यह बिग बॉस का गेम है। तो मैं बिग बॉस के घर पर आई हूं गेम खेलने। अकेले, मुझे जैसे ही कोई मौका मिलता है मैं खेलती हूं  मैंने कहा भी है कि अगर मैं आप लोगों का सपोर्ट कर रही हूं, तो मैं इस बात का ध्यान रखूंगी की इसमें मेरा क्या फायदा है।' सलमान, टीना को बीच में टोकते हैं और पूछते हैं कि क्या आप शालीन के साथ भी गेम खेल रही हैं क्या?  इस पर टीना ने कहा कि वो इस दोस्ती को वैसे भी खत्म कर देंगी क्योंकि बाद में उन्हें ही गलत साबित कर दिया जाता है 
 

 

Web Title: Bigg Boss 16: Salman Khan raging on Archana Gautam, said what do you think of yourself?

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे