Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 की प्रतिभागी पर जातिवादी टिप्पणी, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने कार्रवाई करने की मांग की, जानें क्या है पूरा मामला
By भाषा | Updated: December 29, 2022 22:15 IST2022-12-29T22:12:52+5:302022-12-29T22:15:51+5:30
Bigg Boss 16: महाराष्ट्र सरकार, राज्य पुलिस, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, एंडेमोल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और कलर्स टीवी को नोटिस जारी किया।

संविधान के अनुच्छेद 338 के तहत उसे दी गयी शक्तियों के अनुसार इस मामले की जांच करने का फैसला किया।
Bigg Boss 16: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने बिग बॉस 16 की प्रतिभागी अर्चना गौतम के खिलाफ कथित तौर पर जातिवादी टिप्पणी करने के लिए सह-प्रतिभागी विकास मनकतला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
टीवी रियलिटी शो के बुधवार को प्रसारित हुए एक एपिसोड के दौरान यह कथित टिप्पणी की गयी। महाराष्ट्र सरकार, राज्य पुलिस, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, एंडेमोल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और कलर्स टीवी को जारी नोटिस में आयोग ने कहा कि मनकतला द्वारा गौतम को ‘‘नीची जाति के लोग’’ बुलाने के संबंध में सोशल मीडिया के जरिए मिली सूचना पर स्वत: संज्ञान लिया गया है। गौतम ने कांग्रेस की टिकट पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वह जीत नहीं पायी थीं।
एनसीएससी ने कहा कि भारतीय कानून के अनुसार, ‘‘यह साफ तौर पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कानून के तहत दंडनीय अपराध है और आयोग ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 338 के तहत उसे दी गयी शक्तियों के अनुसार इस मामले की जांच करने का फैसला किया है।’’ उसने नोटिस में कहा, ‘‘आपसे इस नोटिस के प्राप्त होने के सात दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने का अनुरोध किया जाता है।’’