Bigg Boss 14: एजाज खान के जैस्मीन को नॉमिनेशन से बचाने पर फूटा पवित्रा पुनिया का गुस्सा, बताया 'एहसान फरामोश'
By स्वाति सिंह | Updated: November 4, 2020 14:10 IST2020-11-04T13:45:14+5:302020-11-04T14:10:33+5:30
बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया गया है। जिसमें एजाज खान अपनी कैप्टेंसी की पॉवर इस्तेमाल कर पवित्रा को न बचा कर जैस्मिन को बचाते हैं, जिससे पवित्रा सदमे में आ गईं।

जान और निक्की तंबोली पवित्रा का सहारा बनते हैं और उन्हें चुप कराते हैं।
Bigg Boss 14: बिग बॉस 14 के घर में रोज कोई ना कोई ट्विस्ट मिल रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एजाज खान जैस्मीन भसीन (Jasmine Bhasin) को नॉमिनेशन की प्रक्रिया से बचा लेते हैं, जिसके बाद कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) फूट-फूटकर रोने लगती हैं।
दरअसल, बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया गया है। जिसमें एजाज खान अपनी कैप्टेंसी की पॉवर इस्तेमाल कर पवित्रा को न बचा कर जैस्मिन को बचाते हैं, जिससे पवित्रा सदमे में आ गईं। इसके बाद पवित्रा पुनिया का ये गुस्सा फूटने वाला है। प्रोमो में देखा जा रहा है कि पवित्रा पुनिया, एजाज खान पर बुरी तरह चिल्लाती नजर आ रही हैं। आज के एपिसोड में पवित्रा पुनिया एजाज खान को गिरगिट और धोखेबाज जैसे नामों से बुलाने वाली हैं।
Promo precap pic.twitter.com/eXwFoE3TCX
— SuzyCrxn (@suzybb14) November 2, 2020
इतना ही नहीं आने वाले एपिसोड में तो लड़ाई करते करते पवित्रा पुनिया ने तो एजाज खान पर हाथ भी उठा दिया है। अपना गुस्सा जाहिर करते हुए पवित्रा पुनिया कह रही हैं 'सब मुझे बोल रहे हैं कि क्या जरुरत थी एजाज खान को कैप्टन बनाने की। जब सब अपने लिए खड़े हो रहे थे उस समय मैंने तुम्हारा साथ दिया। मुंह पर बोलकर गेम खेलना था तुझको...तू एहसानफरामोश है।'
ऐसे में जान और निक्की तंबोली पवित्रा का सहारा बनते हैं और उन्हें चुप कराते हैं। जान के कंधे पर सिर रखकर पवित्रा रोती हैं। वहीं निक्की कहती हैं- ‘यहीं रह कर इग्नोर कर उसको।’