Bigg Boss 14: रुबिना दिलैक और कविता कौश‍िक के जोरदार झगड़े के बाद एजाज पर भड़कीं जैस्‍म‍िन, कहा-'भाड़े का कैरेक्‍टर'

By स्वाति सिंह | Updated: December 3, 2020 13:01 IST2020-12-03T12:57:30+5:302020-12-03T13:01:53+5:30

जैस्‍म‍िन भसीन और एजाज खान में एक बार जोरदार लड़ाई होने वाली है। इस दौरान जैस्‍म‍िन कहती हैं कि एजाज का भाड़े का कैरेक्‍टर है।

Bigg Boss 14: Contestants cross all limits at Finale Week, Jasmin tells ejaz 'Hacks Character' | Bigg Boss 14: रुबिना दिलैक और कविता कौश‍िक के जोरदार झगड़े के बाद एजाज पर भड़कीं जैस्‍म‍िन, कहा-'भाड़े का कैरेक्‍टर'

जैस्‍म‍िन घरवालों से एजाज की ओर इशारा करते हुए टोंट मारती हैं कि एजाज ने सबको अपना दुख दिखा दिया।

Highlightsबिग बॉस 14 के फिनाले वीक में आते ही घर में झगड़े बढ़ गए हैं। रुबिना दिलैक और कविता कौश‍िक में जोरदार झगड़ा हुआ।

Bigg Boss 14:  जैसे-जैसे बिग बॉस 14 का फिनाले पास आ रहा है घर में झगड़े बढ़ गए हैं। बुधवार को बिग बॉस ने कंटेस्‍टेंट्स की निष्‍क्र‍ियता पर सवाल उठाए थे इसके तुरंत बाद ही रुबिना दिलैक और कविता कौश‍िक में जोरदार झगड़ा हुआ। इस दौरान गुस्‍से में कविता कौशिक खुद घर से बाहर चली गईं। वहीं, मेकर्स द्वारा जा प्रोमो में देखा गया है कि गुरुवार को शार्क बोट वाले टास्‍क में जैस्‍म‍िन भसीन और एजाज खान में तगड़ी लड़ाई होने वाली है। इस दौरान जैस्‍म‍िन, एजाज से कहती हैं कि वो भाड़े का कैरेक्‍टर लेकर शो में आए हैं।

प्रोमो में देखा जा सकता है कि जैस्‍म‍िन घरवालों से एजाज की ओर इशारा करते हुए टोंट मारती हैं कि एजाज ने सबको अपना दुख दिखा दिया। जैस्‍म‍िन का इशारा एजाज के उस राज को लेकर है, जिसका खुलासा उन्‍होंने इम्‍युनिटी स्‍टोन हासिल करने के लिए किया। इस बात पर धीरे-धीरे दोनों में गर्मागरम बहस शुरू हो जाती है। टास्‍क के दौरान दोनों में हाथापाई की भी नौबत आ जाती है, जिसके बीच-बचाव में राहुल वैद्य आते हैं।

वहीं, दूसरी ओर मेकर्स ने एक नाव का टास्‍क दिया है, इसमें सभी लोग नाव पर सवार हो जाते हैं, लेकिन रुबिना दिलैक को नाव पर कुर्सी नहीं मिलती है। नियम के मुताबिक, बजर बजने पर जिस सदस्‍य के पास कुर्सी नहीं होगी वह आउट हो जाएगा। रुबिना सभी सदस्‍यों को कहती हैं कि यदि किसी को अपनी खैर मनानी हैं तो वह एक कुर्सी उन्‍हें दे दे। इस पर रुबिना और राहुल वैद्य में खूब बहस होती है। निक्‍की और रुब‍िना भी आपस में भ‍िड़ जाते हैं।

Web Title: Bigg Boss 14: Contestants cross all limits at Finale Week, Jasmin tells ejaz 'Hacks Character'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे