BB13: 'बिग बॉस 13' के विनर का हो गया है ऐलान, विजेता का नाम जानकर फैंस की खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 11, 2020 08:28 IST2020-02-11T08:28:37+5:302020-02-11T08:28:37+5:30

सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, पारस छाबड़ा शहनाज गिल और रश्मि देसाई बिग बॉस 13 के फाइनिस्ट माने जा रहे हैं।

bigg boss 13 winner sidharth shukla as per ormax media | BB13: 'बिग बॉस 13' के विनर का हो गया है ऐलान, विजेता का नाम जानकर फैंस की खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना

BB13: 'बिग बॉस 13' के विनर का हो गया है ऐलान, विजेता का नाम जानकर फैंस की खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना

Highlightsबिग बॉस 13 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है शो को आते हुए 4 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है

बिग बॉस 13 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। शो को आते हुए 4 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है, ऐसे में अब शो फिनाले के करीब पहुंच गया है। शो का हाल ही में आखिरी वीकेंड का वार भी फैंस ने देख लिया है। ऐसे में अब फैंस की निगाह इसी बात पर है कि आखिर इस सीजन का विजेता कौन होने वाला है।

इस सीजन में कई प्रतियोगी दमदार रूप में उभर के सामने आए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, पारस छाबड़ा  शहनाज गिल और रश्मि देसाई बिग बॉस 13 के फाइनिस्ट माने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इन 5 लोगों में से ही कोई इस सीजन का विनर होगा। 

हालांकि शो का फाइनल 15 फरवरी को है लेकिन फैंस के मन में अभी से उत्सुकता है कि इस सीजन का विजेता कौन होने वाला है। अगर ऑरमैक्स मीडिया की लेटेस्ट रेटिंग की बात की जाए तो बिग बॉस 13 का विजेता कोई और नहीं सिद्धार्थ शुक्ला होने वाले हैं।

खास बात ये है कि ऑरमैक्स मीडिया की रेटिंग अभी तक हमेशा सही निकली है, पिछली सारे विजेताओं के बारे में ऑरमैक्स के जो कयास थे, वह सही रहे थे। ऐसे में ऑरमैक्स की रेटिंग में सिद्धार्थ शुक्ला टॉप पर चल रहे हैं।

बिग बॉस 13 को लेकर ऑरमैक्स रेटिंग की बात करें तो लेटेस्ट रेटिंग में पहले नंबर पर सिद्धार्थ शुक्ला और उनके बाद  शहनाज गिल, आसिम रियाज, रश्मि देसाई, आरती सिंह का नंबर चल रहा है। इस तरह से बिग बॉस के विनर के रूप में सिद्धार्थ शुक्ला को देखा जा रहा है। वैसे भी सिद्धार्थ शुरू से ही शो में छाए हुए हैं और पूरा शो उनके इर्द गिर्द ही घूम रहा है।

सलमान ने बॉडीगाड मे बताया विजेता

बिग बॉस के एक फैन पेज के अनुसार शेरा ने कहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला उनके फेवरेट कंटेस्टेंट हैं।अगर मैं किसी लड़की या महिला के पास उनका पसंदीदा कंटेस्टेंट पूछूं तो वह सिद्धार्थ शुक्ला का ही नाम लेंगी। दर्शकों के मुताबिक सिद्धार्थ का हार पाना नामुमकिन है।

इस तरह से शेरा ने इशारों इशारों में बताया है कि बिग बॉस 13 का विजेता कोई और नहीं सिद्धार्थ शुक्ला होने वाले हैं। वैसे भी फैंस के सिर पर सिद्धार्थ शुक्ला का जादू  चढ़ कर बोल रहा है। सिद्धार्थ की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। फैंस उनको किसी भी हालत में जीतत देखना चाहते हैं।

Web Title: bigg boss 13 winner sidharth shukla as per ormax media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे