BB13:शहनाज नहीं ये प्रतियोगी हुआ घर से बाहर, फैंस को लगा झटका

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 4, 2020 10:19 IST2020-02-04T10:19:56+5:302020-02-04T10:19:56+5:30

बिग बॉस 13 में विशाल वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए घर के अंदर आए थे। शो में शुरू से ही विशाल अपने स्टाइल के लिए सुर्खियों में रहे थे।

Bigg boss 13: vishal aditya singh got eliminated not shehnaaz gill | BB13:शहनाज नहीं ये प्रतियोगी हुआ घर से बाहर, फैंस को लगा झटका

BB13:शहनाज नहीं ये प्रतियोगी हुआ घर से बाहर, फैंस को लगा झटका

Highlightsबिग बॉस 13 में हर रोज नए नए ड्रामें देखने को मिल रहे हैं। शो अब अब लगभग अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है।

बिग बॉस 13 में हर रोज नए नए ड्रामें देखने को मिल रहे हैं। शो अब अब लगभग अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। अब हर किसी की निगाह इस पर है कि आखिर कौन शो में आखिरी तक जाने वाला है। कंटेस्टेंट्स के एविक्शन को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर चल रही हैं। ऐसे में अब इस हफ्ते घर से कौन बाहर होगा इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

इस हफ्ते सलमान खान ने पहले घोषणा की थी कि शहनाज गिल इस हफ्ते घर से बाहर हो गई हैं। इसके बाद सभी घरवाले शॉक और सदमे में नजर आते हैं। जिसके बाद सना को सभी घरवाले  गेट तक छोड़ने भी आते हैं और गेट खुल भी जाता है।

खुद शहनाज गिल को इस बात का विश्वास नहीं होता कि वह घर से बाहर हो गई हैं। हालांकि दरवाजा खुलने के बाद कुछ लोगों को ऐसा लगने लगता है कि शायद शहनाज गिल ही घर से बेघर हुई हैं। इसके बाद वह रश्मि देसाई के गले लग कर भावुक होती है और जब बाहर जाने लगती हैं। तब दरवाजा बंद हो जाता है और सभी को पता चल जाता है कि शहनाज गिल घर से बेघर नहीं हुई है।

इसके सलमान बताते हैं कि ये महज मजाक था लेकिन इस हफ्ते जो घर से बेघर हुए हैं वह है विशाल आदित्य सिंह। सलमान बताते हैं कम वोट के कारण विशाल आदित्य सिंह घर से बाहर हो गए हैं। 

बिग बॉस 13 में विशाल वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए घर के अंदर आए थे। शो में शुरू से ही विशाल अपने स्टाइल के लिए सुर्खियों में रहे थे।  सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, पारस छाबड़ा सभी के साथ उनके झगड़ों ने लोगों का अटेंशन ग्रैब किया है। वहीं, जब शो में विशाल की एक्स-गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली की एंट्री हुई तो वह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए थे।

Web Title: Bigg boss 13: vishal aditya singh got eliminated not shehnaaz gill

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे