BB13: सलमान खान का सिद्धार्थ-आसीम पर फूटा गुस्सा, रश्मि के लिए खोले घर के दरवाजे
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 4, 2020 13:04 IST2020-01-04T13:04:05+5:302020-01-04T13:04:05+5:30
बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स रोटी, टास्क, घर के काम कैप्सेंसी हर चीज के लिए एक दूसरे के भिड़ते नजर आते हैं। प्रतियोगियों की घर में बढ़ती बत्तमीजियों पर एक बार फिर से सलमान खान का गुस्सा फूटा है।

BB13: सलमान खान का सिद्धार्थ-आसीम पर फूटा गुस्सा, रश्मि के लिए खोले घर के दरवाजे
बिग बॉस 13 जब से शुरू हुआ है घर के अंदर नए नए घमासान देखने को मिल रहे हैं। घर के अंदर किसी ना किसी की तकरार हर रोज देखने को मिल ही जाती है। घरवालों के बदलते रिश्तों का दौर यहां देखने को मिल रहा है। इस सबसे खुद घरवाले भी कभी कभी परेशान देखे जाते हैं। घऱवाले लगातार होस्ट सलमान खान के समझाने के बाद कुछ भी नहीं सुन रहे हैं।
सलमान के बोलने के बाद भी घरवाले आपस में गालियां दे रहे हैं और एक दूसरे की फैमिली पर जा रहे हैं। हर बार की तरह से इस बार भी वीकेंड के वार में सलमान खान का पारा चढ़ने वाला है।
बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स रोटी, टास्क, घर के काम कैप्सेंसी हर चीज के लिए एक दूसरे के भिड़ते नजर आते हैं। प्रतियोगियों की घर में बढ़ती बत्तमीजियों पर एक बार फिर से सलमान खान का गुस्सा फूटा है।
वीकेंड के वार को प्रोमो वीडियो हाल ही में पेश कर दिया गया है। सलमान सबसे पहले आसीम रियाज को सिद्धार्थ के स्वर्गीय पिता पर कमेंट करने के लिए जमकर लताड़ते हैं। सलमान असीम से कहते नजर आते हैं कि वो हद से ज्यादा इरिटेटिंग लग रहे हैं।
असीम के बाद सलमान सिद्धार्थ की क्लास लगाते हैं।वह सिद्धार्थ से कहते हैं कि उनके ओवर एग्रेसिव बिहेवियर और घर में गालियां देने पर फटकार लगाएंगे। सलमान सिद्धार्थ से कहेंगे कि गुस्से में आपकी रियल पर्सनैलिटी सामने आती है।
इसके बाद सलमान खान रश्मि देसाई पर गुस्सा हाजिर करते नजर आएंगे। सलमान खान रश्मि से कहेंगे से कहेंगे आप कैमरा मैन को ताने मार रही हो। अगर आपको ऐसा लगता है कि हम आपको नीचा दिखा रहे हैं और अपनी इमेज निगेटिवली दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
आप अभी इस घर से बाहर जा सकती हैं। सलमान खान बिग बॉस कि वो दरवाजा खोल दें। अब रश्मि गेट खुलने के बाद घर से बाहर जाएंगे कि नहीं ये तो शो टेलीकास्ट होने के बाद पता लगेगा। इतना साफ है कि इस बार का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है।