बिग बॉस 13 आखिरकार खत्म हो गया है। एक लंबे समय के बाद फैंस को अपना विजेता मिल गया है। इस सीजने के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला रहे हैं। फाइनल में सिद्धार्थ के साथ आसिम रियाज थे। लेकिन आसिम को मात देते हुए सिद्धार्थ ने अपने नाम ट्रॉफी की। सिद्धार्थ के शो जीतते ही दो भागों में लोग बंटे नजर आए।
कुछ लोग सिद्धार्थ के पक्ष में नजर आ रहे हैं तो कुछ लोग सिद्धार्थ के विपक्ष में नजर आ रहे हैं। कुछ सिद्धार्थ के जीतने पर काफी कुछ हैं तो कुछ सिद्धार्थ जीत जाने को फिक्सड बाते रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एक्टर कमाल आर खान ने एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जो वायरल हो गया है।
कमाल सोशल मीडिया पर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते रहते हैं। कई बार कमाल ट्रोलर के हाथ भी चढ़ जाते हैं।कमाल आर खान बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एक्टर हैं। कमाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं।
'बिग बॉस 13' की ट्रॉफी सिद्धार्थ शुक्ला जीतने में कामयाब रहे। फिनाले में आसिम रियाज ने उन्हें कड़ी टक्कर दी है। सिद्धार्थ के शो जीतने के बाद मेकर्स पर बायस्ड होने का आरोप लग रहा है। ऐसे में कमाल ने एक वीडियो शेयर किया है जो वीडियो बिग बॉस 13 का कंट्रोल रूम का है। जिसमें कई टीवी स्क्रीन दिखाई दे रहे हैं। सलमान खान सिद्धार्थ और आसिम का हाथ पकड़े हुए हैं और विजेता के नाम का एलान करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेते हैं। इसी दौरान कंट्रोल रूम में खड़ी एक महिला की आवाज आ रही हैं वो कहती हैं, 'जो भी होगा वो प्रेडिक्टेबल होगा क्योंकि दोनों बराबर थे।' महिला की बात सुन एक शख्स कह रहा है, 'दोनों बराबर ही थे?'
इसको शेयर करते हुए कमाल ने लिखा है कि मीडिया को यह सवाल पूछना चाहिए@BeingSalmanKhan श्रीमान, कि वह इस धोखा का हिस्सा क्यों बना? जब #ManishaSharma इस वीडियो में खुद कह रहा है कि दोनों #Asim n #Sid को बराबर वोट मिले, और वह # शुक्ला को विजेता घोषित कर रही हैं! वह ऐसा कैसे कर सकती हैं?