BB13: फाइनल में फैंस का टूटा दिल, 10 लाख रुपये लेकर पारस छाबड़ा हुए घर से बाहर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 15, 2020 22:20 IST2020-02-15T22:20:23+5:302020-02-15T22:20:23+5:30
बिग बॉस 13 के फैंस को झटका लग सकता है। पारस छाबड़ा टॉप 5 की रेस से बाहर हो चुके हैं...

BB13: फाइनल में फैंस का टूटा दिल, 10 लाख रुपये लेकर पारस छाबड़ा हुए घर से बाहर
बिग बॉस 13' के फिनाले कलर्स पर प्रसारित किया गया है। ऐसे में फैंस को झटका लगा है। शो के दमदार प्रतियोगी कहे जाने वाले पारस छाबड़ा घर से बाहर हो गए हैं। पारस छाबड़ा ने 10 लाख रुपए लेकर बिग बॉस को अलविदा कह दिया है।
शो में बचे हुए थे सलमान खान ने फाइनलिस्ट 6 कंटेस्टेंट्स को यह ऑफर दिया गया था कि आप में सभी कंटेस्टेंट को 30 सेकेंड का टाइम दिया जाएगा अगर आप चाहें को 10 लाख का बैग लेकर घर से बाहर हो जाएं। पारस थोड़ा सोचते हैं और बजर दबा देते हैं।
पारस ने कहा कि उन्होंने अपनी मम्मी को नाराज़ लग रही हैं, क्योंकि वो मना कर रही थीं। हालांकि पारस की मॉम ने कहा कि उसने सही किया है। सलमान ने भी पारस के फ़ैसले पर मुहर लगा दी, क्योंकि वो विनर की रेस में नहीं हैं। अब फाइनल मुकाबले में सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज़, शहनाज़ गिल, आरती सिंह और रश्मि देसाई।
हालांकि यह ख़बरें दिन में ही आ गयी थीं कि पारस 10 लाख रुपये लेकर शो छोड़ देंगे। हर सीजन की तरह इस सीजन में भी ‘बिग बॉस’ के घर में पैसों का बैग लाया गया और सभी कंटेस्टेंट को मौका दिया गया कि वो ये रकम लेकर शो से बाहर हो सकते हैं। सभी ने वो रकम लेने से इनकार दिया, लेकिन पारस छाबड़ा ने पैसे लेकर शो से जाने का फैसला लिया।