क्या हिमांशी खुराना को हो गया है कोरोना? सिंगर ने टेस्ट को लेकर बताई सच्चाई

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 16, 2020 09:28 IST2020-07-16T09:28:03+5:302020-07-16T09:28:03+5:30

हिमांशी पंजाब की प्रसिंद्ध मॉडल और सिंगर हैं लेकिन बिग बॉस 13 में आने के बाद हिमांशी को फैंस के बीच एक नई पहचान मिली थी।

bigg boss-13 contestant himanshi khurana is not feeling | क्या हिमांशी खुराना को हो गया है कोरोना? सिंगर ने टेस्ट को लेकर बताई सच्चाई

हिमांशी खुराना ने करवाया कोरोना टेस्ट (इंस्टाग्राम फोटो)

Highlightsकोरोना की चपेट में अब कई सेलेब्स भी एक के बाद एक आ रहे हैं बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट और पंजाब की सिंगर हिमांशी खुराना के फैंस के लिए बुरी खबर है

कोरोना की चपेट में अब कई सेलेब्स भी एक के बाद एक आ रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट और पंजाब की सिंगर हिमांशी खुराना के फैंस के लिए बुरी खबर है। सिंगर की कुछ दिनों से तबियत खराब चल रही हैं जिसके बाद हिमांशी ने कोरोना का टेस्ट करवाया है।कोरोना वायरस अब तक कई बॉलीवुड और टीवी के सितारों को अपना शिकार बना चुका है। ऐसे में हिमांशी खुराना की तबीयत खराब होने से उनके फैंस काफी परेशान हैं। 

हिमांशी खुराना की तबीयत के बारे में उनकी मैनेजर ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है। उनकी मैनेजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हिमांशी खुराना के फैंस को जानकारी देते हुए लिखा, हिमांशी खुराना बीते दो दिन से स्वस्थ महसूस नहीं कर रही हैं। उनका कोविड-19 का अभी टेस्ट हुआ है। जिसकी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।' 


मैनेजर ने ट्वीट में हिमांशी खुराना की रिपोर्ट को लेकर आगे लिखा, 'रिपोर्ट के बारे में पता चलते ही हम आप सभी के साथ साझा करेंगे। इस समय हमारे परिवार और दोस्तों को मैसेज करना बंद करें और सुरक्षित रहें।' अपनी मैनेजर के ट्वीट पर हिमांशी खुराना ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'हम रिपोर्ट साझा करेंगे।' 

वहीं, हिमांशी को लेकर ये खबर सामने आने पर उनके चाहने वाले काफी परेशान हो गए हैं। इतना ही नहीं फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना भी कर रहे हैं। ऐसे में हिमांशी ने भी फैंस के लिए लिखा है कि वह रिपोर्ट शेयर करेंगी।


हाल ही में अमिताभ बच्चन, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद कसौटी जिंदगी के एक्टर पार्थ समथान भी कोरोना के चपेट में आए। साथ ही प्रसिद्ध एक्ट्रेस श्रेनू पारिख भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। ऐसे में यही कारण है कि फैंस हिमांशी को लेकर खासा परेशान हैं।

Web Title: bigg boss-13 contestant himanshi khurana is not feeling

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे