BB13: सिद्धार्थ-शहनाज के बीच आई दूरियां, पूरा घर हुआ इस हफ्ते नॉमिनेट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 8, 2020 15:16 IST2020-01-08T15:11:14+5:302020-01-08T15:16:14+5:30

सलमान के बोलने के बाद भी घरवाले आपस में गालियां दे रहे हैं और एक दूसरे की फैमिली पर जा रहे हैं। अब हाल ही में घर के अंदर एक नया नाजारा देखने को मिला है।

bigg boss 13 10 contestants nominated | BB13: सिद्धार्थ-शहनाज के बीच आई दूरियां, पूरा घर हुआ इस हफ्ते नॉमिनेट

BB13: सिद्धार्थ-शहनाज के बीच आई दूरियां, पूरा घर हुआ इस हफ्ते नॉमिनेट

Highlightsबिग बॉस 13 जब से शुरू हुआ है घर के अंदर नए नए घमासान देखने को मिल रहे हैं। घर के अंदर किसी ना किसी की तकरार हर रोज देखने को मिल ही जाती है।

बिग बॉस 13 जब से शुरू हुआ है घर के अंदर नए नए घमासान देखने को मिल रहे हैं। घर के अंदर किसी ना किसी की तकरार हर रोज देखने को मिल ही जाती है। घरवालों के बदलते रिश्तों का दौर यहां देखने को मिल रहा है। इस सबसे खुद घरवाले भी कभी कभी परेशान देखे जाते हैं। घरवाले लगातार होस्ट सलमान खान के समझाने के बाद कुछ भी नहीं सुन रहे हैं।

सलमान के बोलने के बाद भी घरवाले आपस में गालियां दे रहे हैं और एक दूसरे की फैमिली पर जा रहे हैं। अब हाल ही में घर के अंदर एक नया नाजारा देखने को मिला है। अब हर की सबसे क्यूट जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज के बीच दूरियां आ गई हैं।

सिद्धार्थ शहनाज के रवैए से परेशान हो कर उनसे बात करना बंद कर दिया है। हालांकि शहनाज सिद्धार्थ को काफी मनाती हैं लेकिन वह कह देते हैं तुमको जिसके साथ रहो मैं अब दोस्ती नहीं निभा पाऊंगा। इससे शना काफी परेशान होती हैं और रोती हीं।

वहीं, दूसरी तरफ बिग बॉस 13 में ऐसा पहली बार हुआ है कि पूरा घर इस बार नॉमिनेट हो गया है।खास बात है कि इस बार नॉमिनेशन प्रक्रिया में सभी घरवालों को अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को बचाने के लिए घर की किसी एक चीज का त्याग करना था। घरवालों ने किसी भी चीज का त्याग न करके पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया।

सबसे पहले 'बिग बॉस' ने कंटेस्टेंट्स कहते हैं कि  इस बार घर से बेघर होने के लिए पूरा घर नॉमिनेटेड हैं। इस प्रक्रिया में आपको विकल्प मिलेंगे। जिसमें एक विकल्प में घर की चीज होगी और दूसरे विकल्प में घर के किसी सदस्य को सुरक्षित कर सकते हैं। पहला विकल्प है गॉर्डन एरिया में मौजूद ग्रीन बेड। इस बेड के त्याग के बदले आप किसी एक सदस्य को नॉमिनेट कर सकते हैं। 

इस पर सिद्धार्थ और आरती पारस शेफाली माहिरा को बचाने की बात कहते हैं लेकिन शहनाज मना कर देती है वह विशाल को बचाती है। इससे माहिरा उससे नाराज हो जाती है। शहनाज के इस तरह के रवैए से सिद्धार्थ उनसे खासा नाराज हैं।

Web Title: bigg boss 13 10 contestants nominated

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे