Bigg Boss 12: बिग बॉस के घर में घुसते ही मुश्किलों में फंसे श्रीसंत, दी शो को छोड़ने की धमकी
By विवेक कुमार | Updated: September 18, 2018 15:50 IST2018-09-18T15:25:00+5:302018-09-18T15:50:14+5:30
Bigg Boss 12 highlights and updates in Hindi: बिग बॉस सीजन 12 को इस बार भी सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. शो में इस बार कंटेस्टेंट जोड़ियों में नजर आ रहे हैं।

Bigg Boss 12: बिग बॉस के घर में घुसते ही मुश्किलों में फंसे श्रीसंत, दी शो को छोड़ने की धमकी
मुंबई, 18 सितम्बर: फेमस 'बिग बॉस' सीजन-12 की शुरुआत हो चुकी है। वहीं घर में भी अब जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है। बिग बॉस के घर में अकेले आए क्रिकेटर श्रीसंत की नोकझोक खान सिस्टर्स से हुई। खासकर सबा खान से। ये सारी चीजें नॉमिनेशन टास्क के दौरान हुई। दूसरे दिन शो में करण पटेल और शिल्पा शिंदे मोडरेटर बनकर आएंगे।
दरअसल, नॉमिनेशन टास्क में श्रीसंत को बताना था कि उनके मुकाबले दूसरी जोड़ी क्यों कमजोर है। श्रीसंत के अपोजिट इंदौर के शिवाशीष और सौरभ पटेल थे।
श्रीसंत ने कहा कि मुझे अभी तक इन दोनों के बारे में कोई प्वॉइंट ऐसा नहीं मिला है। जिससे मैं ये बात साबित कर पाऊं कि ये मुझसे कमजोर हैं। जिसके बाद करणवीर बोहरा और शिवांशी कहते हैं। कोई छोटी चीज ही बता दो ताकि ये टास्क पूरा हो जाए।
बाकी घरवाले भी श्रीसंत को समझाते हैं लेकिन वे शिवाशीष और सौरभ के बारे में कुछ नहीं बता पाते। फ़िलहाल वह टास्क रद्द होने की वजह बनते हैं। जिसके बाद वह घरवालों के निशाने पर आ गए। जिससे परेशान होकर क्रिकेटर ने घर से चले जाने की धमकी भी दी। टास्क को पूरा न करने की वजह से बिग बॉस श्रीसंत को क्या सजा देंगे वो देखना काफी मजेदार होगा।
बता दें कि बिग बॉस में आने का श्रेय श्रीसंत ने अपनी पत्नी को दिया था। उन्होंने बताया कि बुरे वक्त में मेरी पत्नी ने मेरा साथ दिया। ये सब सुनकर श्रीसंत की वाइफ की आंखों में आंसू आ गए थे। श्रीसंत की पत्नी ने उन्हें घर में रहने के टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि श्रीसंत आप बस टकला मत होना।