मुंबई, 21 सितंबरः कलर्स टीवी चैनल पर आने वाले शो बिग बॉस में गुरुवार को अनूप जलोटा का नया अवतार सामने आया है। कप्तानी टास्क में बिग बॉस ने उन्हें राजकुमार का किरदार दिया, जिसे कप्तानी की दावेदारी करने वाली 'राजकुमारी' को रिझाना है। इस दौरान कप्तानी के टास्क के लिए घर की लड़कियों ने अनूप जलोटा को रिझाया और अनूप जलोट सभी लड़कियों को फूल देते नजर आए।
वहीं, अनूप जलोटा ने सबसे ज्यादा फूल दीपिका को दिए, लेकिन दीपिका के पास यह फूल रह नहीं सके क्योंकि उनके फूल दीपक और अन्य लोग छीन कर ले गए। इस दौरान भजन गायक अनूप जलोटा का नया अंदाज देखने को मिला। उन्हें सनी लियोन पर फिल्माया गया गाना गाने का टास्क दिया गया।
जलोटा ने टास्क पूरा करने के लिए 'बेबी डॉल' गाना गाया और सभी कंटस्टेंट थरकते नजर आए। वहीं, रोशमी और कृति की जोड़ी को कैप्टन बनाया गया है, लेकिन इसी दौरान श्रीसंत को गुस्सा आ गया और उन्होंने रोमिल और शिवाशीष को गाली दे दी, यब बात शिवाशीष को अच्छी नहीं लगी और गुस्से से तमतमा गए और अपने जोड़ीदार सौरभ को बुलाया और दोनों में झगड़ा होता रहा। हालांकि बाद में श्रीशंत ने माफी मांग ली।