Box Office Prediction: विक्की कौशल-आयुष्मान खुराना का पर्दे पर होगा मुकाबला, 'भूत'-'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की ऐसी होगी बॉक्स ऑफिस ओपनिंग
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 20, 2020 18:00 IST2020-02-20T18:00:21+5:302020-02-20T18:00:21+5:30
21 फरवरी को भूत और शुभ मंगल ज्यादा सावधान बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही हैं। अब ऐसे में देखना ये है कि दर्शकों का किस फिल्म को ज्यादा प्यार मिलेगा...

Box Office Prediction: विक्की कौशल-आयुष्मान खुराना का पर्दे पर होगा मुकाबला, 'भूत'-'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की ऐसी होगी बॉक्स ऑफिस ओपनिंग
विक्की कौशल की अपकमिंक हॉरर फिल्म भूत 21 फरवरी को पर्दे पर रिलीज होने जा रही है।इस फिल्म को भानू प्रताप सिंह डायरेक्टर कर रहे हैं। इस फिल्म को पर्दे पर टक्कर देगी आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान। ये फिल्म भी 21 फरवरी को ही पर्दे पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में फैंस को लिए दो बड़े स्टार्स की फिल्में एक साथ देखना मुश्लिक से भरा होने वाला है।
अब देखना होगा कि फैंस किस फिल्म को ज्यादा पसंद करते हैं। कैसा रहेगा इन दोनों फिल्मों का ओपनिंग डे बिजनेस? आइए एक नजर डालते हैं ट्रेड एनालिस्ट के बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन पर।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने हाल ही में विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर की फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन पर अपनी राय दी है। सुमित कडेल के अनुसार, भूत पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4 से 5 करोड़ कमा सकती है। विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर की फिल्म भूत की कहानी रियल इंसीडेंस पर बेस्ड है। इसकी कहानी मुंबई में हुई एक पुरानी घटना के इर्द-गिर्द है।
My opening day box office expectations from upcoming Friday releases- #Bhoot Friday- ₹ 4-5 cr nett#ShubhMangalZyadaSaavdhan -
— Sumit kadel (@SumitkadeI) February 19, 2020
Friday - ₹ 7.5-9 cr nett.
आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान की करें तो ये फिल्म होमोसेक्शुअलिटी पर बेस्ड है। समलैंगिकता पर आधारित इस फिल्म के दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। सुमित कडेल के अनुसार, शुभ मंगल ज्यादा सावधान पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ कमा सकती है। वहीं फिल्म में आयुष्मान के अलावा जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, गजराज राव जैसे मंजे हुए स्टार्स भी हैं।