बिग बॉस 13 का आगाज हो चुका है। सलमान खान हमेशा की तरह से शो को होस्ट कर रहे हैं। इस बार शो में बहुत कुछ नया देखने को मिलने वाला है। इस बार शो में केवल सेलेब्स ने ही शिरकत की है। बिग बॉस 13 आते ही सुर्खियों में छा गया है। इस बार एक महीने में ही एक प्रतियोगी को फिनाले का टिकट मिल जाएगा। ऐसे में हर कोई फिनाले की रेस में लगा हुआ है। अब शो का तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है। कोएना मित्रा और दलजीत कौर घर से बाहर हो चुकी हैं।
बाकी के घरवाले भी घर से बाहर होने से बचने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं। ऐसे में अब फैंस को घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री का भी इंतजार है। खबरों की माने तो भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव घर में बतौर वाइल्ड कार्ड घर में एंट्री कर सकते हैं।
खेसारी लाल की अच्छी पॉपुलर्टी है ऐसे में सभी तो पता है वह घर में लंबा टिक सकते हैं। लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि हो सकता है कि वह कुछ समय के लिए ही घर में जाएं। अभी कुछ भी साफ नहीं हो पाया है। कहा जा रहा है कि खेसारी लाल शुक्रवार 25 अक्टूबर को घर में एंट्री करेंगे।