मुंबई, 10 सितम्बर: अपने उटपटांग बयान और हरकतों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाली राखी सावंत एक फिर सुर्खियों में हैं। राखी जल्द ही भोजपुरी सिनेमा में एंट्री करने वाली हैं। हाल ही में वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सुपरस्टार पवन सिंह के साथ एक वीडियो में नजर आईं।
वीडियो में राखी पवन सिंह के साथ एक गाने की शूटिंग करती नजर आ रही हैं। हमेशा की तरह इस वीडियो में भी राखी का बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है। इन तस्वीरों में राखी ने ब्लैक कलर के टॉप और शॉर्ट्स के साथ नजर आ रही हैं। वहीं बात करें सुपरस्टार पवन की तो उन्होंने ऑरेंज रंग की टीशर्ट और सफेट पैंट पहनी हुई है।
वहीं राखी ने अपने इंस्ट्राग्राम पर से कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं। जिनमें वो भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ डांस करती हुई दिख रही हैं। बता दें कि राखी सावंत का इन दिनों सपना चौधरी के साथ जमकर दोस्ती चल रही है। हाल ही में राखी और सपना ने WWE के रिंग में जबरदस्त डांस परफॉर्म किया था जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।
बता दें कि राखी का असली नाम नीरू भेदा है। वह अब कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वहीं पवन सिंह भोजपुरी फिल्मों का लेाकप्रिय नाम है। उनके नाम कई हिट फिल्में हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म वॉन्टेड भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।