Karakat Lok Sabha Constituency: 'अपहरण, डकैती, हत्या, ये बिहार का दुर्भाग्य बन गया था', चुनावी सभा में बोले मोदी
By धीरज मिश्रा | Published: May 25, 2024 02:25 PM2024-05-25T14:25:36+5:302024-05-25T14:27:49+5:30
Karakat Lok Sabha Constituency: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार दौरे पर थे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी ने काराकाट लोकसभा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया।
Karakat Lok Sabha Constituency: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार दौरे पर थे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी ने काराकाट लोकसभा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मैं हमारे फर्स्ट टाइम वोटर को जंगलराज पार्ट-2 से सावधान करना चाहता हूं। युवाओं ने वो पुराने दिन नहीं देखें हैं जब शाम होने के बाद बाहर निकलना मुश्किल था। बाहर से कोई रात में रेलवे स्टेशन पहुंचता था तो घर नहीं जाता था, वह घर जाने के लिए सुबह के उजाले का इंतज़ार करता था।
#WATCH | Addressing a public gathering in Karakat, Bihar, Prime Minister Narendra Modi says, "NDA government will not spare those who looted Bihar. This is NDA's & Modi's guarantee. INDI alliance can do anything for their personal gains..." pic.twitter.com/JxIsROrqPo
— ANI (@ANI) May 25, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि अपहरण, डकैती, हत्या, ये बिहार का दुर्भाग्य बन गया था। लेकिन, यहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार को जंगलराज से बाहर लेकर आई है। पीएम मोदी ने कहा कि अगर गलती से भी ये इंडी वाले मजबूत होते दिखे, तो फिर उनको दाना-पानी मिलेगा और ये फिर मिलकर आपका भविष्य तबाह कर देंगे। पीएम ने कहा कि ये जो लालटेन लेकर मुजरा करने वाली जमात है, ये बिहारियों के अपमान के बाद भी कांग्रेस के चरण चूम रही है, कांग्रेस के खिलाफ़ एक शब्द भी बोलने को तैयार नहीं है।
आरजेडी में हिम्मत नहीं कि वो बिहारियों के अपमान पर कांग्रेस को एक भी शब्द बोल पाए। इंडी गठबंधन के एक साथी डीएमके के नेता ने बिहारियों को भद्दी-भद्दी गालियां दी, तेलंगाना में कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने बिहारियों को भला-बुरा कहा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री आए दिन बिहारियों को गालियां देती हैं।
लेकिन आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं में उनके खिलाफ एक शब्द भी बोलने की हिम्मत नहीं दिखाई है। इन लोगों को आपके स्वाभिमान और बिहार के गौरव की चिंता नहीं है। इनको सिर्फ अपने वोटबैंक की चिंता है।
यहां बताते चले कि काराकाट सीट से एनडीए की ओर से उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं। वहीं, उन्हें टक्कर देने के लिए भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।