भोजपुरी गायक समर सिंह ने अपने गाने 'लेला जलेबिया गरम-गरम' से मचाया धमाल, गाना हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल

By वैशाली कुमारी | Updated: October 15, 2021 19:02 IST2021-10-15T18:58:37+5:302021-10-15T19:02:33+5:30

इन दिनों मशहूर भोजपुरी सिंगर समर सिंह का गाना भी खूब धूम मचा रहा है। दशहरा के मौके पर तो इसकी लोकप्रियता में जैसे चार चांद लग गए है। हर मेले और त्योहार में ये गाना खूब बजाया जा रहा है।

Bhojpuri singer Samar Singh made a splash with his song 'Lela Jalebia Garam-Garam', the song is going viral on social media | भोजपुरी गायक समर सिंह ने अपने गाने 'लेला जलेबिया गरम-गरम' से मचाया धमाल, गाना हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल

 समर सिंह

Highlightsभोजपुरी गायक समर सिंह की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोविंग हैं समर सिंह के यूट्यूब पर उनके 3.34 मिलियन सब्सक्राइबर है

भोजपुरी सिनेमा के गानो को दर्शकों द्वरा काफी पसंद किया जाता हैं। इन गानों को सुनते ही सभी मस्ती में थिरकने लगतें हैं और इनकी धुनों पर सभी नाचने को मजबूर हो जाते हैं। इन दिनों मशहूर भोजपुरी सिंगर समर सिंह का गाना भी खूब धूम मचा रहा है। दशहरा के मौके पर तो इसकी लोकप्रियता में जैसे चार चांद लग गए है। हर मेले और त्योहार में ये गाना खूब बजाया जा रहा है। गाने के बोल से लेकर समर सिंह और कविता यादव के ठुमके भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

बतादें कि भोजपुरी गायक समर सिंह की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोविंग हैं और  समर सिंह के यूट्यूब पर उनके 3.34 मिलियन सब्सक्राइबर है। समर के गाने आते हैं वायरल हो जाते हैं और फैंस द्वरा खूब पसंद भी किए जाते हैं। इन दिनों इनके गाने लेला जलेबिया गरम-गरम ने खूब धूम मचा रखा हैं। ऐसे में मौका भी दशहरे के मेले का है और हर मेले में ये गाना खूब बजता सुनाई दे रहा है। इस गाने में समर सिंह और एक्ट्रेस कविता यादव ने जबर्दस्त ठुमके लगाए हैं। गाने में समर ने ऑरेंज कलर की शर्ट और डेनिम जींस पहनी है तो वहीं कविता ग्रीन कलर के सूट सलवार के साथ रेड चुनरी में नजर आ रहीं हैं। 

समर सिंह का ये गाना सोशल मीडिया पर खूब धमार मचा रहा हैं। यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 24 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं और फैंस भी इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। बतादें कि इस गाने के लिरिक्स आलोक यादव ने लिखे हैं और एडीआर आनंद ने संगीत दिया है।
 

Web Title: Bhojpuri singer Samar Singh made a splash with his song 'Lela Jalebia Garam-Garam', the song is going viral on social media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे