भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का गाना 'देवरा नाईट लगावेला' हुआ जबरदस्त हिट
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 9, 2018 11:41 IST2018-05-09T11:41:26+5:302018-05-09T11:41:26+5:30
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का गाना 'देवरा नाईट लगावेला' का लेटेस्ट वर्ज़न फैंस के बीच हो रहा है बेहद फेमस।

Bhojpuri Hit Songs 2018: Bhojpuri Song Devra Night Lagawela Featuring Pawan Singh, Amrapali Dubey from Movie Pawan Raja
मुंबई, 09 मई: भोजपुरी सिनेमा के बेहद पसंदीदा स्टार पवन सिंह की नवंबर 2017 में रिलीज़ हुई मूवी 'पवन राजा' के गाने 'देवरा नाईट लगावेला' का लेटेस्ट वर्ज़न 04 मई को यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है और इस गाने को लेकर फंस में जबरदस्त क्रेज़ है. चंद दिनों में ही इस गाने पर 10 लाख से ज्यादा व्यूज़ आ गए हैं.
'देवरा नाईट लगावेला' में अपनी अदा से आग लगा रही हैं एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और इस गाने को अपनी आवाज़ खुद पवन सिंह ने सिंगर इंदु सोनाली के साथ दिया है.
देखिये ''देवरा नाईट लगावेला'' सांग का यह नया रूप -