जल्द मां बनना चाहती है ये एक्ट्रेस, कहा-कोरोना के चलते बेबी प्लानिंग....

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 29, 2020 08:48 IST2020-05-29T08:48:34+5:302020-05-29T08:48:34+5:30

भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि साल 2020 में वह बेबी प्लानिंग करेंगे। लेकिन कोरोना के चलते वह अब इसके बारे में सोच भी नहीं सकते हैं।

Bharti Singh says she was planning for a baby but delayed it due to Covid-19 pandemic: ‘Right now, it is risky’ | जल्द मां बनना चाहती है ये एक्ट्रेस, कहा-कोरोना के चलते बेबी प्लानिंग....

मां बनना चाहती है ये एक्ट्रेस (file photo)

Highlightsकॉमेडियन भारती सिंह ने भी अपने बच्चे की प्लानिंग को लेकर खुलासा किया भारती सिंह जबरदस्त कॉमेडी के लिए जानी जाती हैं।

देश भर में इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में रिपोर्टस की मानें तो इस साल बच्चे बहुत जन्म लेने वाले हैं। ऐसे में कॉमेडियन भारती सिंह ने भी अपने बच्चे की प्लानिंग को लेकर खुलासा किया है। भारती सिंह जबरदस्त कॉमेडी के लिए जानी जाती हैं। भारती का हर कोई दीवाना है। भारती एक ऐसा कलाकार हैं जिनको पुरूष कॉमेडियन जितना ही प्यार और सम्मान मिलता है।

ऐसे में हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार  भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि साल 2020 में वह बेबी प्लानिंग करेंगे। लेकिन कोरोना के चलते वह अब इसके बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब वह अगले साल 2021 में अपने बच्चे का प्लान करेंगे।

खबर के अनुसार भारती ने कहा है कि  मैं मां बनना चाहती हूं। बल्कि, हर्ष और मैंने इस साल बेबी करने की प्लानिंग कर रखी थी। सोचा था कि 2020 में 20-20 खेल लूं। लेकिन अब इसपर ब्रेक लगाने की जरूरत आन पड़ी है। वह भी कोरोना की वजह से। मैं रिस्क नहीं ले सकती। 

उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण इस बारे में हम सोच नहीं सकते हैं। इस टेंशन में हम बेबी का प्लान नहीं कर सकते हैं।इस टेंशन में बेबी प्लान नहीं कर सकती। मैं चाहती हूं कि बेबी एक हेल्दी माहौल में आए। इस समय तो हॉस्पिटल जाने में ही इतना खतरा है। और एक बार अगर आप प्रेग्नेंट हो गए तो आपको रेगुलर चेकअप कराने हॉस्पिटल जाना ही पड़ेगा। 

मुझे लगता है कि एक साल बाद ही हम इसकी प्लानिंग कर सकते हैं। मैं नहीं चाहती कि बेबी की हेल्थ मैं खतरे में डालूं। यानि की साफ है फैंस को जल्द ही भारती के मां बनने की खबर मिल सकती है।आपको बता दें कि भारती और हर्ष की लवस्टोरी की शुरुआत ‘कॉमेडी सर्कस’ के सेट से हुई थी। साल 2017 दिसंबर में दोनों ने शादी की।

Web Title: Bharti Singh says she was planning for a baby but delayed it due to Covid-19 pandemic: ‘Right now, it is risky’

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे