Bharat box office collection Day 4: सलमान खान ने तोड़े खुद के सभी रिकॉर्ड, जानिए कितना रहा चौथे दिन का कलेक्शन
By मेघना वर्मा | Updated: June 9, 2019 09:30 IST2019-06-09T09:30:26+5:302019-06-09T09:30:26+5:30
ये सलमान की 14वीं फिल्म होगी जो सौ करोड़ क्लब में शामिल होने जा रही है। जिनमें से तीन फिल्मों ने 300 करोड़ तक का आंकड़ा क्रॉस किया है।

Bharat box office collection Day 4: सलमान खान ने तोड़े खुद के सभी रिकॉर्ड, जानिए कितना रहा चौथे दिन का कलेक्शन
सलमान खान की फिल्म भारत को लोगों का पॉसिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस साल ईद यानी 5 जून को रिलीज हुई फिल्म नें पहले ही दिन फिल्म ने भाईजान के सभी ओपनिंग फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले। आकड़ो की बात करें तो पहले ही दिन सलमान और कैटरीना की फिल्म भारत नें 42.3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं दूसरे, तीसरे और चौथे दिन भी भाईजान की फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर ली है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो चौथे दिन भी सलमान की फिल्म भारत लगभग 35 करोड़ की कमाई कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो भारत चार दिनों में कुल 130.50 करोड़ रुपयों का आंकड़ा छू लेगी। वहीं ये सलमान की 14वीं फिल्म होगी जो सौ करोड़ क्लब में शामिल होने जा रही है। जिनमें से तीन फिल्मों ने 300 करोड़ तक का आंकड़ा क्रॉस किया है।
सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया ट्वीट पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, 'बहुत धन्यवाद, मेरे करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग देने के लिए। मगर मुझे सबसे ज्यादा खुशी और सम्मान तब महसूस हुआ जब एक सीन के दौरान राष्ट्रगान हुआ और उसके सम्मान में सभी खड़े हुए। इससे बड़ी सम्मान की बात मेरे लिए कुछ नहीं है। जय हिंद, भारत'
फिल्म के एक सीन में सलमान खान कहते नजर आते हैं कि देश में कितनी गरीबी है, नौकरी की जरूरत है इसी सीन के दौरान ही अचानक सलमान खान राष्ट्रगान सुनाते हैं, इसी सीन में कई जगह सिनेमाहॉल में लोग खड़े हो गए। इस बात से ही सलमान बेहद खुश हैं। उनके फैंस की ये देशभक्ति और दीवानगी उनका दिल छू गई है।
अली अब्बास के निर्देशन में बनी भारत फिल्म में लीड रोल में सलमान खान और कैटरीना कैफ हैं। भारत फिल्म की कहानी है एक ऐसे आदमी की जो भारत-पाकिस्तान के समय अपने भारत आता है मगर अपने बहन और पिता से बिछड़ जाता है। एक व्यक्ति के साथ पूरा देश समय-समय पर कैसे और बदलता है यही है फिल्म की पूरी कहानी