एक्शन और कॉमेडी से भरपूर है 'भैयाजी सुपरहिट' का टीज़र, देखें वीडियो
By विवेक कुमार | Updated: September 21, 2018 15:52 IST2018-09-21T15:35:51+5:302018-09-21T15:52:22+5:30
Bhaiaji Superhit Movie Teaser out: फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' का इंतजार फैन्स काफी समय से कर रहे थे। इस फिल्म के जरिये प्रीति जिंटा और अमीषा पटेल बॉलीवुड में दोबारा एंट्री करने वाली हैं।

एक्शन और कॉमेडी से भरपूर है 'भैयाजी सुपरहिट' का टीज़र, देखें वीडियो
मुंबई, 21 सितम्बर: सनी देओल, प्रीति जिंटा और अरशद वारसी की मच अवेटेड फिल्म 'भैया जी सुपरहिट' का टीज़र रिलीज हो चुका है। नीरज पाठक के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'भैया जी सुपरहिट' इस साल 19 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर रिलीज हो रही है। फिल्म के टीज़र की शुरुआत बनारस से होती है जहां सिर्फ डॉन 'भैयाजी' यानी सनी देओल का ही राज चलता है।
वहीं टीज़र में भैयाजी की पत्नी के रोल में प्रीति जिंटा नजर आ रही हैं जो गुस्सैल हैं और सिर्फ बंदूक से बात करती हैं। भैयाजी डरते हैं तो सिर्फ अपनी पत्नी प्रीति जिंटा (सपना दुबे) से। फिल्म के इस टीज़र में एक्शन के साथ कॉमेडी भी है। जिसे देखकर आपको काफी हंसी आएगी। टीज़र को देखकर ऐसा लग रहा है कि अरशद वारसी और श्रेयस तलपडे भैयाजी को अपनी फिल्म में हीरो बनाने के जुगाड़ में लगे हैं।
बता दें कि फिल्म भैयाजी सुपरहिट का इंतजार फैन्स काफी समय से कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिये प्रीति जिंटा और अमीषा पटेल बॉलीवुड में दोबारा एंट्री करने वाली हैं। वैसे इन दोनों ही एक्ट्रेसेस के साथ सनी देओल ने कई फिल्मों में काम किया है।
अभी हाल ही में अभिनेता सनी देओल फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने एक वैद्य का किरदार निभाया था। वहीं इस फिल्म में धर्मेंद्र और बॉबी देओल भी थे। अगर कमाई के बारे में बात करे तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।