भैयाजी सुपरहिट की रिलीज़ डेट का हुआ खुलासा, सनी देओल फिर दिखेंगे अमीषा पटेल और प्रीति ज़िंटा के साथ
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 10, 2018 19:40 IST2018-07-10T19:40:47+5:302018-07-10T19:40:47+5:30
इस साल सनी देओल की ये दूसरी फिल्म होगी l अगस्त में उनकी 'यमला पगला दीवाना फिर से' रिलीज़ होने वाली है l

भैयाजी सुपरहिट की रिलीज़ डेट का हुआ खुलासा, सनी देओल फिर दिखेंगे अमीषा पटेल और प्रीति ज़िंटा के साथ
मुंबई, 10 जुलाई: लगता है इस साल सनी देओल की फिल्मों की बारिश होने वाली है। 'यमला पगला दीवाना फिर से' अगस्त में रिलीज होगी और आज उनकी अगली फिल्म भैयाजी सुपरहिट का पोस्टर रिलीज़ हुआ है। इस फ़िल्म में सनी देओल अपनी पुरानी हीरोइन प्रीति जिंटा और अमीषा पटेल के साथ नज़र आएंगे। फ़िल्म को दशहरे पर यानी अक्टूबर 19 को रिलीज़ किया जाएगा।
भैयाजी सुपरहिट में सनी, अमीषा और प्रीति के अलावा अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी दिखेंगे। फ़िल्म के निर्देशन की कमान नीरज पाठक के हाथ में है।
सनी इन दिनों अपने बेटे को लांच करने की तैयारी में हैं और फ़िल्म की काफी शूटिंग हो चुकी है। सनी की आखिरी फ़िल्म पोस्टर बॉयज थी जिसमे वो अपने छोटे भाई बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े के साथ नज़र आये थे। फ़िल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नही कर पाई। हालांकि उनकी उससे पहले आयी फ़िल्म घायल वन्स अगेन दर्शकों द्वारा पसंद की गई थी।
अब देखना ये है कि भैयाजी सुपरहिट दर्शकों को कितना लुभाती है