BB13: सलमान खान ने अपने फैंस को दी खुशखबरी, बिग बॉस को करते रहेंगे होस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 30, 2019 14:35 IST2019-12-30T14:35:29+5:302019-12-30T14:35:29+5:30

शो के मेर्कस ने बेहद ही बेहतरीन तरीके से सलमान खान की 10 साल की जर्नी को वीडयो क्लिप के जरिये दिखाया, ये देखते हुए सलमान खान भावुक भी हो उठे थे और उन्होंने शो में बने रहने का ऐलान कर दिया।

BB13: Salman Khan gave good news to his fans, Will continue to host Bigg Boss | BB13: सलमान खान ने अपने फैंस को दी खुशखबरी, बिग बॉस को करते रहेंगे होस्ट

BB13: सलमान खान ने अपने फैंस को दी खुशखबरी, बिग बॉस को करते रहेंगे होस्ट

Highlightsबिग बॉस शो को होस्ट करते हुए सलमान खान को 10 साल पूरे हो गए हैं।घरवालों ने भी सलमान खान को सरप्राइज दिया।

बिग बॉस फैंस के लिए रविवार का एपिसोड खुश खबरी लेकर आया। बीते एपिसोड मे बिग बॉस की मेजबानी छोड़ने की अटकलों पर सलमान खान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वे भविष्य में भी बिग बॉस शो को होस्ट करते रहेंगे।

सलमान ने कहा "अगर इन्हे ऐसा लगता है कि मैं इमोशनल हो गया हूं, तो आगे भी इनके साथ मेरी जर्नी चलेगी, जरूर चलेगी, क्योंकि अभी ये प्रोफेशनल होने के साथ मेरे लिए पर्सनल भी हो गया है। पर्सनल में ऐसा होता है कि जब समय खराब होते है तो इन्हें पैसे डबल करके देने चाहिए। सलमान ने मुस्कुराते हए कहा की अब तो घर की ही बात है, घर में ही पैसा है।" आपको बता दे कि बिग बॅास के सीजन 13 में कंटेस्टेंट्स की हरकतों को देखते हुए कई बार सलमान खान को जमकर गुस्सा आ चुका है। जिसके बाद से उन्होंने शो छोड़ने की बात कही थी।
 
सलमान खान ने पूरे किए 10 साल
बिग बॉस शो को होस्ट करते हुए सलमान खान को 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर शो के मेकर्स ने होस्ट सलमान खान को स्पेशल ट्रीट दी। शो के मेर्कस ने बेहद ही बेहतरीन तरीके से उनकी 10 साल की जर्नी को वीडयो क्लिप के जरिये दिखाया, ये देखते हुए सलमान खान भावुक भी हो उठे थे।

इसके अलावा घरवालों ने भी सलमान खान को सरप्राइज दिया। घर वालो ने उनकी 10 साल की जर्नी और उन्हें बर्थडे विश करते हुए उनके हिट गानो पर खास डांस एक्ट परफॉर्म किया। बाद में घरवालों से बातचीत करते हुए सलमान खान ने कहा- ''अब बिग बॉस वाले मेरे साथ ही गेम खेलने लगे हैं। मुझे इमोशनल करने की काफी कोशिश की गई। अपनी 10 साल की जर्नी को देखने के बाद ये निक्ष्चिंत हो गया कि मैं बेस्ट होस्ट हूं।''

Web Title: BB13: Salman Khan gave good news to his fans, Will continue to host Bigg Boss

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे