Bigg Boss 13: देवोलीना ने रश्मि-अरहान के रिश्ते की खोली पोल, सिद्धार्थ संग लड़ाई अखियां

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 30, 2019 11:51 IST2019-12-30T11:47:31+5:302019-12-30T11:51:26+5:30

बिग बॉस शो में देवोलीना और सिद्धार्थ के बीच जिस तरह की बॉन्डिंग देखी गई थी उसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

bb13-devoleena bhattacharjee takes rashmi desai to arhaan khan | Bigg Boss 13: देवोलीना ने रश्मि-अरहान के रिश्ते की खोली पोल, सिद्धार्थ संग लड़ाई अखियां

Bigg Boss 13: देवोलीना ने रश्मि-अरहान के रिश्ते की खोली पोल, सिद्धार्थ संग लड़ाई अखियां

बिग बॉस के घर में हर रोज नए नए ड्रामें देखने को मिल रहे हैं। इस हफ्ते सोमवार को एक बार फिर से एक और कंटेस्टेंट की दोबारा एंट्री होने वाली है। असल में बिग बॉस की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट रहीं देवोलीना भट्टाचार्या एक बार फिर से घर में वापस आ रही हैं।

स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते देवो को बीच शो ही छोड़ना पड़ा है। देवोलीना घर में रहने नहीं जा रही हैं वो घरवालों से एक एक कर मिलेंगी और उनके खेल के बारे में बातें करेंगी।

बिग बॉस शो में देवोलीना और सिद्धार्थ के बीच जिस तरह की बॉन्डिंग देखी गई थी उसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब घर में जाकर मजाकिया अंदाज में सिद्धार्थ से देवो फ्लर्ट करती नजर आईं।देवोलीना सिद्धार्थ से कहती हैं कि 'देखते रहिए ना, बिना पलक झपकाएं। जिस पर सिद्धार्थ कहते हैं कि 'वही तो कर रहा हूं। बस आप ही को देख रहा हूं।


घर के अंदर देवोलीना रश्मि के बीच अच्छी देखी गई थी लेकिन अब देवो ने रश्मि और अरहान के रिश्ते पर सवाल उठाए।देवोलीना कहती हैं कि 'अरहान ने आपसे इतनी बड़ी बात छुपाई और आप ये दिखाने की कोशिश कर रही थीं कि आपको पता नहीं था उनका एक बच्चा है। प्यार में इतनी अंधी हो गई कि दो दिन में आपने प्रपोज कर दिया। आपका परिवार, सलमान सर ने आपको कुछ बोला लेकिन आपने एक कान से कुछ सुना और दूसरे कान से निकाल दिया।

 देवोलीना की ये बातें सुन रश्मि जवाब में कहती हैं कि 'मुझे तुमसे भी डर लगता है।देवो ने यहां साफ कर दिया कि रश्मि को पता था कि अरहान का बच्चा है ये उनको पता था। रश्मि दिखाने की कोशिश कर रही हैं कि सलमान के बताने के बाद ही उनको अरहान के बच्चे के बारे में पता लगा। इससे साफ हो गया है कि रश्मि सभी को धोखा दे रही हैं।

Web Title: bb13-devoleena bhattacharjee takes rashmi desai to arhaan khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे