बरखा दत्त ने आलिया भट्ट को बताया सबसे प्रतिभाशाली, कहा- चाहती हूं कि वह मेरी बायोपिक में मेरा किरदार निभाएं
By अनिल शर्मा | Updated: March 8, 2022 15:34 IST2022-03-08T15:16:15+5:302022-03-08T15:34:59+5:30
पत्रकार बरखा दत्त ने इच्छा जाहिर की है कि अगर उनकी बायोपिक बनती है तो आलिया भट्ट को अपने किरदार में देखना पसंद करेंगी।

बरखा दत्त ने आलिया भट्ट को बताया सबसे प्रतिभाशाली, कहा- चाहती हूं कि वह मेरी बायोपिक में मेरा किरदार निभाएं
मुंबईः पत्रकार बरखा दत्त ने इच्छा जाहिर की है कि अगर उनकी बायोपिक बनती है तो आलिया भट्ट को अपने किरदार में देखना पसंद करेंगी। बरखा दत्त ने आलिया की तारीफ करते हुए कहा कि मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रही हूं क्योंकि उनकी अभी एक फिल्म आई है बल्कि मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि मुझे सच में लगता है कि वह सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं।
वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त हाल ही में पिंकविला की Women UPS3 में बतौर अतिथि हैं हिस्सा ली थीं जिसमें उन्होंने बॉलिवुड में पत्रकारिता के चित्रण और उनके द्वारा बनाए गए पात्रों के बारे में बात की थी। इसी दौरान बरखा ने खुलासा किया कि अगर कभी उन पर बायोपिक बनती है तो वह आलिया भट्ट को अपने किरदार में देखना चाहेंगी। आलिया को सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्री बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि वह सहजता के साथ सब कुछ करती हैं।
बरखा ने इस कार्यक्रम में आगे कहा कि उनसे दो फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों के निर्माण से पहले मिले थे। बरखा ने कहा कि लक्ष्य फिल्म लिखने से पहले जावेद अख्तर मुझसे मिले थे। घंटों बात की। नो वन किल्ड जेसिका की टीम भी मुझसे मिली थी। मैंने अन्य अभिनेताओं का साक्षात्कार पढ़ा है जो कहते हैं कि उन्होंने अपने पात्रों को मुझ पर बनाया है। मैं खुद को नहीं पहचानती... मेरा मतलब प्रीति जिंटा को रोमिला दत्ता कहा जाता था। उसने मेरे बाल कटवाए थे, तब मेरे छोटे बाल थे, उसका भी बरखा हेयरकट था।
बरखा दत्त ने कहा कि मुझे सच में लगता है कि पत्रकारों के बारे में, पत्रकारिता के बारे में और एक पत्रकार के बारे में एक अच्छी फिल्म बननी है। कार्तिक आर्यन ने हाल ही में मुझे फोन किया और उन्होंने मुझसे बात की। जबकि वह मेरा किरदार नहीं निभा रहे थे। जब भी फिल्मों में पत्रकारों का किरदार होता है तो मुझे इन अभिनेताओं के फोन आते हैं। उन्होंने कहा कि मैं एक पत्रकार के जीवन पर एक महान, यथार्थवादी, जटिल, फिल्म की प्रतीक्षा कर रही हूं।