टेलीविजन की दुनिया में आने वाले सीरियल्स का क्रेज फैंस के बीच हमेशा जमकर रहता है। हर रोज अनेकों चैनलों में आने वाले सीरियल फैंस को जमकर पसंद आ रहे हैं। जिनको देखने के लिए उनके बीच जमकर उत्सुकता भी देखी जाती है। इसी वजह से टीआरपी पर भी काफी असर पड़ रहा है।
ऐसे में टीआरपी के खेल के कारण हर के शो में जबरदस्त तड़के भी लगाए जाते हैं। बीएआरसी ने इस हफ्ते की लिस्ट जारी की है। इस बार कई सीरिय़ल पर इसका असर पड़ा है। कुछ इस लिस्ट में शामिल हुए हैं तो कुछ गायब हो गए हैं। आइए जानतें हैं क्या कहती है टीआरपी लिस्ट-
कुंडली भाग्य
पिछले दो हफ्तों से नबंर 1 पर अपनी जगह बनाए बैठा 'कुंडली भाग्य' इस हफ्ते भी पहले नंबर पर है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
दूसरे नंबर की रेंकिंग में इस बार बहुत बड़ा बदलाव हुआ है। टॉप 10 की लिस्ट से बाहर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस बार दूसरे नंबर पर है।
छोटी सरदारनी
सीरियल 'छोटी सरदारनी' भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस शो ने नंबर 3 पर अपनी जगह बनाई है।
सुपरस्टार सिंगर
चौथे नंबर पर सिंगिग रिएलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' ने अपनी जगह बनाई है। पिछले हफ्ते यह शो नंबर 5 पर था।
कुमकुम भाग्य
सीरियल 'कुमकुम भाग्य' के नंबर में इस बार गिरावट हुई है। यह सीरियल नंबर 2 से 5 पर आ गया है।
कौन बनेगा करोड़पति
नंबर छह पर अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति ने अपनी जगह बनाई है।
द कपिल शर्मा शो
कपिल शर्मा का कॉमेडी शो इस हफ्ते नंबर सात पर है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
टॉप 5 की लिस्ट से बाहर होकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' नंबर 8 पर है।