जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में हमारे 40 सैनिक शहीद हो गए थे। जिसका बदला भारत की वायुसेना ने 26 फरवरी को लिया है। हांलाकि पुलवामा के बाद भारत ने पाक कलाकारों को और पाकिस्तानी फिल्मों को हर तरह से देश में बैन कर दिया था और अपनी कई फिल्मों को वहां रिलीज करने पर रोक लगा दी, वहीं अब पाकिस्तान भी बौखलाया हुआ नजर आ रहा है।
लेकिन 26 फरवरी को बालाकोट में भारतीय वायुसेना की आतंकी संगठनों पर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों को वहां रिलीज न करने की बात कही है।
इससे पहले पुलवामा हमले के विरोध में भारतीय फिल्ममेकर्स ने टोटल धमाल, लुका छिपी, अर्जुन पटियाला जैसी फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज करने से मना कर दिया था। अब पाकिस्तान ने भी भारतीय फिल्मों पर बैन का फैसला लिया है।
भारत ने लिया पाकिस्तान पर एक्शन
पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। इस बीच सूत्रों की मानें तो भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर पीओके में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया है। वायुसेना ने मंगलवार तड़के 3.30 बजे ये स्ट्राइक की, इस ऑपरेशन में 12 मिराज लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया।