बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ लिया एक्शन, बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज पर लगाई रोक
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 27, 2019 11:13 IST2019-02-27T10:11:42+5:302019-02-27T11:13:04+5:30
पुलवामा के बाद भारत ने पाक कलाकारों को और पाकिस्तानी फिल्मों को हर तरह से देश में बैन कर दिया था और अपनी कई फिल्मों को वहां रिलीज करने पर रोक लगा दी

बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ लिया एक्शन, बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज पर लगाई रोक
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में हमारे 40 सैनिक शहीद हो गए थे। जिसका बदला भारत की वायुसेना ने 26 फरवरी को लिया है। हांलाकि पुलवामा के बाद भारत ने पाक कलाकारों को और पाकिस्तानी फिल्मों को हर तरह से देश में बैन कर दिया था और अपनी कई फिल्मों को वहां रिलीज करने पर रोक लगा दी, वहीं अब पाकिस्तान भी बौखलाया हुआ नजर आ रहा है।
Choudhary Fawad Hussain, Pakistan I&B Minister: Cinema Exhibitors Association has boycotted Indian content, no Indian movie will be released in Pakistan. Also have instructed PEMRA to act against made in India advertisements. (file pic) pic.twitter.com/UspJsa43tj
— ANI (@ANI) February 26, 2019
लेकिन 26 फरवरी को बालाकोट में भारतीय वायुसेना की आतंकी संगठनों पर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों को वहां रिलीज न करने की बात कही है।
इससे पहले पुलवामा हमले के विरोध में भारतीय फिल्ममेकर्स ने टोटल धमाल, लुका छिपी, अर्जुन पटियाला जैसी फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज करने से मना कर दिया था। अब पाकिस्तान ने भी भारतीय फिल्मों पर बैन का फैसला लिया है।
भारत ने लिया पाकिस्तान पर एक्शन
पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। इस बीच सूत्रों की मानें तो भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर पीओके में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया है। वायुसेना ने मंगलवार तड़के 3.30 बजे ये स्ट्राइक की, इस ऑपरेशन में 12 मिराज लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया।