बजरंगी भाईजान ने पूरे किए 5 साल, अब ऐसी दिखती हैं 'मुन्नी', कबीर खान ने पोस्ट किया इमोशनल मेसेज

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 17, 2020 20:37 IST2020-07-17T20:37:14+5:302020-07-17T20:37:14+5:30

सलमान खान (Salman Khan) स्टारर फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) ने आज पांच साल पूरे कर लिए हैं।

Bajrangi Bhaijaan completes 5 years, Kabir Khan posted emotional message | बजरंगी भाईजान ने पूरे किए 5 साल, अब ऐसी दिखती हैं 'मुन्नी', कबीर खान ने पोस्ट किया इमोशनल मेसेज

बजरंगी भाईजान 17 जुलाई 2015 को हुई थी रिलीज (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsबजरंगी भाईजान के लिए 1000 लड़कियों ने दिए थे ऑडिशनकबीर खान के लिए खास है ये फिल्म

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) ने आज पांच साल पूरे कर लिए हैं। बड़े पर्दे पर फिल्म 17 जुलाई 2015 को रिलीज की गई थी, जिसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म में फैंस ने सलमान खे अलावा करीना कपूर खान की अदाकारी को काफी पसंद किया था। करीना और सलमान के अलावा हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी।

बजरंगी भाईजान से की करियर की शुरुआत

बजरंगी भाईजान के जरिए हर्षाली ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके किरदार और एक्टिंग को फैंस ने पसंद किया था। बजरंगी भाईजान में हर्षाली ने पाकिस्तानी मुस्लिम बच्ची मुन्नी की भूमिका निभाई थी, जोकि गूंगी होती है। फिल्म में मुन्नी की मासूमियत देखकर फैंस उनकी मुस्कान के कायल हो गए थे। मगर अब मुन्नी उर्फ़ हर्षाली बड़ी हो गई हैं। वो अब 12 साल की पूरी हो गई हैं। उन्होंने इस फिल्म के बाद किसी भी बड़े प्रोजेक्ट को हाथ नहीं लगाया, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

1000 लड़कियों ने दिए थे ऑडिशन

बताया जाता है कि मुन्नी के रोल के लिए तकरीबन 1000 लड़कियों के ऑडिशन लिए गए थे, लेकिन फिल्म के निर्देशक कबीर खान को दिल्ली की रहने वाली हर्षाली मल्होत्रा पसंद आईं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत के अलावा ईरान और अफगानिस्तान में भी मुन्नी के किरदार के लिए ऑडिशन लिए गए थे। दरअसल, फिल्म में मुन्नी की भूमिका एक ऐसी लड़की की थी, जो सबको हंसाने के अलावा रुला भी सके। इस किरदार को बेहद खूबसूरती से लिखा गया था। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि हर्षाली ने इस रोल को अच्छे से प्ले किया। 

कबीर खान ने शेयर किया पोस्ट

बता दें, फिल्म बजरंगी भाईजान के पांच साल पूरे होने के मौके पर हर्षाली के अलावा निर्देशक कबीर खान ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ ही खान ने कैप्शन में लिखा, 'एक फिल्म जो हमारे दिल से आई और ये हमेशा मेरे लिए खास रहेगी क्योंकि इसपर आपने (फैंस) बेंतेहा प्यार लुटाया है। प्रशंसा के लिए शुक्रिया।'

Web Title: Bajrangi Bhaijaan completes 5 years, Kabir Khan posted emotional message

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे