बाहुबली 2 ने चीन में मचाया धमाल, पहले दिन ध्वस्त कर दिए कमाई के सारे रिकॉर्ड
By स्वाति सिंह | Updated: May 4, 2018 17:24 IST2018-05-04T16:57:45+5:302018-05-04T17:24:07+5:30
फिल्म 'बाहुबली- 2' को प्री-टिकट सेल के तौर पर चीन में दो लाख 50 हजार डॉलर की एडवांस बुकिंग मिली है।

बाहुबली 2 ने चीन में मचाया धमाल, पहले दिन ध्वस्त कर दिए कमाई के सारे रिकॉर्ड
बीजिंग, 4 मई: भारत में एक साल पहले रिलीज हुई फिल्म बाहुबली- 2: द कंक्लूजन' शुक्रवार को चीन में रिलीज हुई है। एस एस राजमौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को चीन में 7000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।
खबरों के मुताबिक फिल्म 'बाहुबली- 2' को प्री-टिकट सेल के तौर पर चीन में दो लाख 50 हजार डॉलर की एडवांस बुकिंग मिली है। गौरतलब है कि बाहुबली 2 ने सबसे अधिक व्यूअरशिप का रिकॉर्ड का कायम किया था। इसके साथ ही यह 2017 की नंबर वन फ़िल्म रही है। इसके निर्देशक एसएस राजामौली हैं, वहीं इस फिल्म में प्रभास, राणा डग्गूबती, रम्या कृष्णन और अनुष्का शेट्टी ने मुख्य किरदार में दिखें थे।
भारत में इस फिल्म ने पहले दिन (करीब 100 करोड़), पहले वीकेंड (200 करोड़ पार), हिन्दी में सबसे ज्यादा कमाई (500 करोड़ पार), ओवरसीज में सबसे ज्यादा कमाई (200 करोड़ पार) और फिर लाइफटाइम कमाई (1000 करोड़ पार) के कितने ही रिकॉर्ड तोड़े। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक फिल्म को 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने सिनेमाघर में आकर देखा गया था। कुछ फिल्म क्रिटिकस कि मानें तो बाहुबली, चीन में दंगल के 1300 करोड़ के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है।