कंगना से पंगा पड़ा महंगा! 'बागी' डायरेक्टर ने मांगी माफी, तारीफ में बोले- महिला बागी
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 13, 2020 09:05 IST2020-03-13T09:05:40+5:302020-03-13T09:05:40+5:30
Rangoli Tweets Ahmed Khan Apologized To Kangana Ranaut धाकड़ इस वर्ष जून 2020 से फ्लोर पर जाएगी।

कंगना से पंगा पड़ा महंगा! 'बागी' डायरेक्टर ने मांगी माफी, तारीफ में बोले- महिला बागी
बॉलीवुड क्वीन कंगना रणावत से पंगा लेना 'बागी 3' के डायरेक्टर अहमद खान को बड़ा महंगा पड़ गया है. उन्होंने कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' को लेकर कहा था कि प्रोड्यूसर ने फिल्म पर बहुत सारा पैसा खर्च किया, जिससे बहुत नुकसान हुआ. यही नहीं, उन्होंने कंगना की अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' के टीजर को शानदार बताते हुए कहा था कि 'मणिकर्णिका' का हश्र देखकर 'धाकड़' को बंद करना पड़ा.
अहमद खान के इस बेतूके बयान के बाद एक ओर जहां 'धाकड़' के मेकर्स ने उन्हें लीगल नोटिस भेजने की योजना बनाई, वहीं दूसरी ओर अहमद खान को लोगों ने आड़े हाथों लिया. फिर क्या था? अहमद खान ने तुरंत माफी मांग ली. उन्होंने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कंगना की तारीफ करते हुए उन्हें महिला बागी और बॉलीवुड का हीरो तक बता दिया. इधर 'धाकड़' के प्रवक्ता ने ट्वीट कर साफ किया कि कंगना की यह फिल्म अभी पोस्ट प्रोडक्शन पर है और जून तक बड़े पर्दे पर दस्तक दे सकती है.
अहमद ने कहा, ''कंगना एकमात्र अभिनेत्री हैं जो एक्शन फिल्म को खींच सकती हैं. 'धाकड़' का टीजर काफी पंसद आया. वो एक शानदार कलाकार हैं. अगर कंगना मंजूरी दें तो आगे साथ काम करेंगे.'' कंगना की बहन रंगोली ने भी अहमद खान पर करारा हमला बोला. रंगोली ने ट्विटर पर 'बागी 3' के कलेक्शन की बात करते हुए लिखा, ''हां, अरे खान भाई साहब, 155 करोड़ की फिल्म को फ्लॉप कहते हो. आपकी फिल्म 'बागी 3' ने वीकेंड पर 49 करोड़ और 'मणिकर्णिका' ने 45 करोड़ का बिजनेस किया.
हम आपसे ज्यादा पीछे नहीं हैं. आपके सितारे गर्दिश में हैं.'' बताते दें कि एक इंटरव्यू के दौरान अहमद खान ने कहा था कि वह एक महिला केंद्रित फिल्म बनाना चाहते हैं, लेकिन ऐसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करती हैं. उन्होंने इसके लिए कंगना की 'मणिकर्णिका' का उदाहरण दिया था.
उन्होंने कहा था कि बड़े बजट की फिल्म होने के बावजूद यह दर्शकों को टिकट खिड़की तक लाने में असफल रही जिससे निर्माताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ा. इससे पहले अहमद खान ने तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि एक थप्पड़ कैसे बता सकता है कि पति-पत्नी को साथ रहना चाहिए या नहीं.