फैशन मॉडल से अभिनेता बने अजहर खान ने कही दिल की बात, कहा- "सेलिना जेटली के साथ काम करना सबसे अच्छा अनुभव है"
By ज्ञानेश चौहान | Updated: November 18, 2019 20:19 IST2019-11-18T20:14:25+5:302019-11-18T20:19:09+5:30
फैशन मॉडल से अभिनेता के रूप में अपनी पहली फिल्म 'सीज़नस ग्रीटिंगस' की हाल ही में सेलिना जेटली के साथ शूटिंग खत्म की हैं।

फैशन मॉडल से अभिनेता बने अजहर खान ने कही दिल की बात, कहा- "सेलिना जेटली के साथ काम करना सबसे अच्छा अनुभव है"
प्रतिभाशाली मॉडल से अभिनेता बने बॉलीवुड का नया चेहरा बनने जा रहा है। अजहर का पदार्पण इस वर्ष के लिए युवा अभिनेताओं में से एक होने जा रहा है। फैशन मॉडल से अभिनेता के रूप में अपनी पहली फिल्म 'सीज़नस ग्रीटिंगस' की हाल ही में सेलिना जेटली के साथ शूटिंग खत्म की हैं।
राम कमल मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सीज़नस ग्रीटिंगस' में अहम भूमिका में हैं और फिल्म दिग्गज फिल्मकार रितुपर्णो घोष को श्रद्धांजलि दी गयी है।
अभिनेता अजहर खान ने कहा, "सेलिना जेटली के साथ काम करना मेरे जीवन का सबसे अच्छा अनुभव है। हमने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे बहुत मजा आया। किसी भी युवा अभिनेता के लिए इस तरह के अवसर को इतनी बड़ी मुहिम के साथ इस तरह का मौका मिलना सबसे बड़ी बात है।”