आयुष्मान खुराना की 100 करोड़ी क्लब में एंट्री, 'बधाई हो' की कमाई ने बनाया नया रिकॉर्ड

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 5, 2018 09:17 IST2018-11-05T08:43:07+5:302018-11-05T09:17:02+5:30

Ayushman Khurana's entry into 100 crores club, earnings of 'Badhai Ho" made new record | आयुष्मान खुराना की 100 करोड़ी क्लब में एंट्री, 'बधाई हो' की कमाई ने बनाया नया रिकॉर्ड

'बधाई हो' फिल्म का एक सीन (फाइल फोटो)

इस साल बॉलीवुड की कई फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की है. आयुष्मान खुराना के लिए भी यह साल काफी अच्छा रहा है. पहले तो उनकी फिल्म 'अंधाधुन' ने रिकॉर्ड कायम करते हुए 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और अब उनकी 'बधाई हो' तो सीधे 100 करोड़ी क्लब में पहुंच गई. उम्मीद के मुताबिक इस फिल्म की कमाई का अब भी सिलसिला जारी है और 'बधाई हो' ने 17 दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसी के साथ आयुष्मान की फिल्म के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

दरअसल 'बधाई हो' साल 2018 में 100 करोड़ की कमाई करने वाली 10वीं फिल्म बन गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बीते शुक्र वार को 2 करोड़ 35 लाख रु. का कलेक्शन किया. शनिवार को फिल्म में कमाई में करीब 1 करोड़ रु. का उछाल देखने को मिला और कमाई 3.50 करोड़ रही. कुल मिलाकर फिल्म ने 17 दिनों में 100.10 करोड़ की कमाई की है.

नई फिल्मों की रिलीज का भी 'बधाई हो' की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा है और अपनी रफ्तार से दौड़ रही है. गुरुवार यानी कि 18 अक्तूबर को रिलीज हुई फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.29 करोड़, शुक्र वार को 11.67 करोड़, शनिवार को 12.60 करोड़ रु. बटोरे. फिल्म ने अपने पहले वीक-एंड पर ही 45.06 करोड़ रु. का कारोबार कर डाला था.


दूसरे हफ्ते फिल्म ने 28 करोड़ 15 लाख रु. की कमाई की. 'बधाई हो' फिल्म में जहां आयुष्मान खुराना की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया वहीं अधेड़ उम्र में प्रेग्नेंट होने वाली महिला का किरदार निभा रहीं नीना गुप्ता ने भी अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया है.

हालांकि, फिल्म में बेहद खूबसूरती से ज्वाइंट फैमिली सिस्टम और मिडिल क्लास वैल्यूज को पेश करने की भी कोशिश की गई है. 'बधाई हो' एक मध्यमवर्गीय परिवार की कहानी है, जो एक बेहद सामाजिक मुद्दे को बयान करती है. 'बधाई हो' आयुष्मान खुराना के निभाए किरदार पर आधारित है, जिसकी खुद की उम्र शादी करने की है लेकिन इस उम्र में जब उनकी मां बनीं नीता गुप्ता प्रेग्नेंट हो जाती है तो उनकी जिंदगी में खलबली मच जाती है और फिर शुरू होती है फिल्म की कहानी.

English summary :
This year Bollywood films have made tremendous earnings. This year too has been very good for Ayushman Khurana. At first, his film 'Anhadhun' earned a record of more than 50 crores, and now his 'Badhai Ho' went straight to the 100 crores club.


Web Title: Ayushman Khurana's entry into 100 crores club, earnings of 'Badhai Ho" made new record

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे