फर्जी ईमेल के जरिए राजकुमार राव के नाम पर 3 करोड़ ठगी की कोशिश, 'हनीमून पैकेज' नाम की फिल्म का जिक्र, अभिनेता ने किया आगाह

By अनिल शर्मा | Published: January 6, 2022 11:51 AM2022-01-06T11:51:12+5:302022-01-06T12:36:55+5:30

राजकुमार राव ने फर्जी इमेल की स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

attempt to cheat 3 crores in the name of actor rajkummar rao through fake email | फर्जी ईमेल के जरिए राजकुमार राव के नाम पर 3 करोड़ ठगी की कोशिश, 'हनीमून पैकेज' नाम की फिल्म का जिक्र, अभिनेता ने किया आगाह

फर्जी ईमेल के जरिए राजकुमार राव के नाम पर 3 करोड़ ठगी की कोशिश, 'हनीमून पैकेज' नाम की फिल्म का जिक्र, अभिनेता ने किया आगाह

Highlightsराजकुमार के नाम की फर्जी ईमेल के जरिए करोड़ों की ठगी करने की कोशिश हुई हैहनीमून पैकेज नाम की फिल्म का ईमेल में जिक्र है और अभिनेता के नाम पर 3 करोड़ मांगे गए हैं

मुंबईः अभिनेता राजकुमार राव के नाम पर लोगों से करोड़ो की ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है। अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को आगाह किया है। राजकुमार ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फर्जी इमेल का स्क्रीनशॉट साझा किया जिसमें एक फिल्म की चर्चा की गई है जो अभिनेता करनेवाले हैं।

राजकुमार राव ने स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, ‘सभी लोग कृपया करके ऐसे फर्जी लोगों से सावधान रहें। मैं किसी भी सौम्या नाम की शख्स को नहीं जानता। वह लोग फर्जी ईमेल आईडी और मैनेजर का इस्तेमाल लोगों से पैसे ठगने के लिए कर रहे हैं।’ 

अभिनेता द्वारा साझा की गई ईमेल के स्क्रीनशॉट में लिखा है, ''हाय अर्जुन! आपकी और मेरी मैनेजर सौम्या से हमारी आखिरी बातचीत के मुताबिक, मैं कहना चाहता हूं कि ‘हनीमून पैकेज’ नाम की फिल्म को करने के लिए मैं पूरी तरह से सहमत हूं, जिसे मिस्टर संतोष मास्की लिख रहे हैं और क्रू में भी डायरेक्टर मिस्टर संतोष मास्की है। इस समय मैं मुंबई में अपस्थित नहीं हूं, इसलिए मैं मेल पर ही अपनी सहमति भेज रहा हूं। ''

स्क्रीनशॉट में आगे पैसों की लेनदेन के बारे में जिक्र है। अभिनेता की तरफ से फर्जी ईमेल में एंग्रीमेंट के लिए 3 करोड़ 10 लाख की डिमांड की गई है। इसमें लिखा है, यह एग्रीमेंट तभी प्रभावी होगा जब 3 करोड़ 10 लाख (कुल का 50 फीसदी फीस) मेरे बैंक अकाउंट में जमा कराई जाती है या फिर जैसा कि मेरी मैनेजर सौम्या ने कहा कि आप मुझे 10 लाख नकद और 3 करोड़ चेक के जरिए देंगे। मैं 6 जनवरी को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में नैरेशन के लिए उपस्थित हूं। आप, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर, सभी मेल के साथ आमंत्रित हैं। आभार राजकुमार राव।

Web Title: attempt to cheat 3 crores in the name of actor rajkummar rao through fake email

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे