'असुरन' की रीमेक 'नरप्पा' का रिलीज हुआ ट्रेलर, धनुष के अवतार में दिखे सुपरस्टार वेंकटेश
By अनिल शर्मा | Updated: July 14, 2021 13:03 IST2021-07-14T12:45:54+5:302021-07-14T13:03:42+5:30
फिल्म नरप्पा में वेंकटेश के साथ प्रियमणि, कार्तिक रत्नाम और राजशेखर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। असुरन में धनुष की दमदार एक्टिंग देखी गई थी। वहीं नरप्पा के ट्रेलर को देखें तो वेंकटेश ने भी धनुष की भूमिका को आत्मसात करने की भरपूर कोशिश की है

'असुरन' की रीमेक 'नरप्पा' का रिलीज हुआ ट्रेलर, धनुष के अवतार में दिखे सुपरस्टार वेंकटेश
लंबे इंतजार के बाद साउथ सुपरस्टार वेंकटेश की अपकमिंग फिल्म नरप्पा का ट्रेलर बुधवार रिलीज कर दिया गया। इसकी सूचना खुद वेंकटेश ( Venkatesh Daggubati) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। ट्रेलर रिलीज की सूचना साझा करते हुए वेंकटेश ने लिखा- जो आपका है उसके लिए सही समय पर लड़िए। ट्रेलर रिलीज होते ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। गौरतलब है कि नरप्पा धनुष की फिल्म असुरन की आधिकारिक रीमेक है।
नरप्पा के ट्रेलर को फैंस द्वारा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेलर की बात करें तो इसमें वेंकटेश तमिल की सुपरस्टार धनुष के अवतार में हैं। धनुष ने असुरन में मुख्य किरदार निभाया था। जिसमें उन्होंने एक आदिवासी का रोल किया था। असुरन को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया था और इसने कई अवॉर्ड जीते। असुरन की सफलता से ही प्रभावित होकर वेंकटेश ने नरप्पा का ऐलान किया था।
देखें नरप्पा का ट्रेलर वीडियो
फिल्म नरप्पा में वेंकटेश के साथ प्रियमणि, कार्तिक रत्नाम और राजशेखर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। असुरन में धनुष की दमदार एक्टिंग देखी गई थी। वहीं ट्रेलर को देखें तो वेंकटेश ने भी धनुष की भूमिका को आत्मसात करने की भरपूर कोशिश की है जिसमें वे कामयाब नजर आ रहे हैं। वेंकटेश की नरप्पा ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 20 जुलाई को रिलीज हो रही है।