असिन ने पति राहुल शर्मा संग तलाक की खबरों का किया खंडन, जानें क्या कहा

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 28, 2023 12:02 IST2023-06-28T11:49:58+5:302023-06-28T12:02:02+5:30

गजनी फेम असिन थोट्टूमकल (Asin Thottumkal) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, असिन की पति राहुल शर्मा से कथित तलाक की अफवाहें सामने आ रही थीं।

Asin reacts to divorce rumours with husband Rahul Sharma | असिन ने पति राहुल शर्मा संग तलाक की खबरों का किया खंडन, जानें क्या कहा

(फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

Highlightsअसिन थोट्टूमकल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।असिन की पति राहुल शर्मा से कथित तलाक की अफवाहें सामने आ रही हैं।असिन ने 2001 में मलयालम फिल्म नरेंद्रन माकन जयकांतन वाका से अभिनय की शुरुआत की।

नई दिल्ली: गजनी फेम असिन थोट्टूमकल (Asin Thottumkal) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, असिन की पति राहुल शर्मा से कथित तलाक की अफवाहें सामने आ रही थीं। वहीं, अब उन्होंने इन अफवाहों का खंडन किया. बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर असिन ने कहा कि फिलहाल वह राहुल के साथ अपनी गर्मियों की छुट्टियों का आनंद ले रही हैं। 

उन्होंने इन खबरों को खारिज करते हुए दावा किया कि यह बेहद कल्पनाशील और आधारहीन खबर है। उन्होंने लिखा, "अभी हमारी गर्मी की छुट्टियों के बीच में सचमुच एक-दूसरे के सामने बैठकर नाश्ते का आनंद ले रहे थे और कुछ बहुत ही कल्पनाशील और पूरी तरह से आधारहीन खबर मिली।" 

उन्होंने आगे लिखा, "उस समय की याद आती है जब हम अपने परिवार के साथ घर पर बैठकर अपनी शादी की योजना बना रहे थे और हमने सुना कि हमारा ब्रेकअप हो गया है...सच में?  (इस पर एक शानदार छुट्टी के 5 मिनट बर्बाद होने से निराश हूँ!) आप लोगों का दिन मंगलमय हो।"

असिन ने 2001 में मलयालम फिल्म नरेंद्रन माकन जयकांतन वाका से अभिनय की शुरुआत की। बॉलीवुड में आने से पहले वह कई तमिल फिल्मों में नजर आईं। उन्होंने 2008 में रिलीज गजनी में आमिर खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपने अभिनय करियर के दौरान उन्हें तीन फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिले। उनकी आखिरी फिल्म ऑल इज वेल 2015 में रिलीज हुई थी। उन्हें 2013 में बोल बच्चन और खिलाड़ी 786 में भी देखा गया था।

Web Title: Asin reacts to divorce rumours with husband Rahul Sharma

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे