नेगेटिव रोल मुझे बेहतर इंसान बनाते हैं, उनमें विविधता होती है, बोले आशुतोष राणा- उनमें अपने अस्तित्व को सही साबित करने की भूख होती है

By अनिल शर्मा | Updated: July 31, 2021 14:42 IST2021-07-31T14:20:12+5:302021-07-31T14:42:31+5:30

अभिनेता ने अमिताभ बच्चन के दीवार और संजय दत्त की वास्तव का जिक्र किया और कहा कि पहले की फिल्मों में नायक के किरदार में भी ग्रे शेड्स होते थे। आशुतोष राणा ने कहा, आपको दीवार में अमिताभ बच्चन का किरदार याद होगा या वास्तव के संजय दत्त या शोले के जय और वीरू का जो ग्रे शेड किरदार निभा रहे थे।

Ashutosh Rana says Negative roles make me a better person have diversity | नेगेटिव रोल मुझे बेहतर इंसान बनाते हैं, उनमें विविधता होती है, बोले आशुतोष राणा- उनमें अपने अस्तित्व को सही साबित करने की भूख होती है

नेगेटिव रोल मुझे बेहतर इंसान बनाते हैं, उनमें विविधता होती है, बोले आशुतोष राणा- उनमें अपने अस्तित्व को सही साबित करने की भूख होती है

Highlightsआशुतोष राणा ने कहा है कि काला या सफेद चरित्र दर्शकों पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ता हैखलनायक पात्रों में कई उतार-चढ़ाव होते हैंखलनायक पात्रों में विविधता होती है, उनको अपने अस्तित्व को सही ठहराने की भूख होती है

अभिनेता आशुतोष राणा इन दिनों एमएक्स प्लेयर पर अपनी वेब सीरीज 'छत्रसाल' को लेकर ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। आशुतोष राणा ने छत्रसाल में औरंगजेब की भूमिका अदा की है जो मुगल इतिहास में सबसे क्रूर मुगल बादशाह के रूप में दर्ज है। ज्यादातर फिल्मों में अपने ग्रे शेड्स वाले किरादार निभाने को लेकर कई बातों का जिक्र किया है। अभिनेता ने कहा कि उन्हें ऐसे किरदारों से लगाव है। उनका कहना है कि नेगेटिव रोल करने से वे बेहतर इंसान बनते हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आशुतोष राणा ने कहा है कि काला या सफेद चरित्र दर्शकों पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ता है। उन्होंने जोर देकर कहा, खलनायक पात्रों में कई उतार-चढ़ाव होते हैं लेकिन नायक का चरित्र  ऊंचाई पर स्थित समतल भूमि (पठार)की तरह होता है। राणा ने आगे कहा कि खलनायक पात्रों में विविधता होती है। उनको अपने अस्तित्व को सही ठहराने की भूख होती है।

अभिनेता ने अमिताभ बच्चन के दीवार और संजय दत्त की वास्तव का जिक्र किया और कहा कि पहले की फिल्मों में नायक के किरदार में भी ग्रे शेड्स होते थे। आशुतोष राणा ने कहा, आपको दीवार में अमिताभ बच्चन का किरदार याद होगा या वास्तव के संजय दत्त या शोले के जय और वीरू का जो ग्रे शेड किरदार निभा रहे थे। खासिल काले या सफेद पात्रों वाले किरदार किसी भी तरह का भाव नहीं छोड़ते हैं। 

 

Web Title: Ashutosh Rana says Negative roles make me a better person have diversity

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे