कश्मीरी पंडित की हत्या पर बोले फिल्ममेकर- पन्नू और बॉलीवुड के भास्करों की आपराधिक चुप्पी राष्ट्रविरोधी एजेंडे को उजागर करती है
By अनिल शर्मा | Updated: June 4, 2021 11:04 IST2021-06-04T10:50:59+5:302021-06-04T11:04:11+5:30
बीते दिनों कश्मीर में त्राल के बीजेपी काउंसलर राकेश पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

कश्मीरी पंडित की हत्या पर बोले फिल्ममेकर- पन्नू और बॉलीवुड के भास्करों की आपराधिक चुप्पी राष्ट्रविरोधी एजेंडे को उजागर करती है
बीते दिनों कश्मीर में त्राल के बीजेपी काउंसलर राकेश पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या की सभी राजनीतिक पार्टियों ने निंदा की। इस बीच फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी राकेश पंडित की हत्या को लेकर ट्वीट किया जो काफी वारयल हो रहा है।
अशोक पंडित ने अपने ट्वीट में राकेश पंडित की हत्या का मुद्दा उठाते हुए लिखा है कि राजनीतिक दलों, लुटियंस मीडिया और पन्नू, भास्कर की आपराधिक चुप्पी उनके राष्ट्रविरोधी एजेंडे को उजागर करती है।
अशोक पंडित ने ट्वीट किया-
'प्रमुख राजनीतिक दलों, वामपंथी उदारवादियों, लुटियंस मीडिया, पन्नू और बॉलीवुड के भास्करों की राकेश पंडित (कश्मीरी हिंदू) की भीषण हत्या पर आपराधिक चुप्पी, प्लेकार्ड गिरोह उनके राष्ट्रविरोधी एजेंडे को उजागर करती है।'
गौरतलब है कि बुधवार शाम दक्षिणी कश्मीर के त्राल में दो आतंकी वारदातें हुई। आतंकियों ने त्राल के बीजेपी काउंसलर राकेश पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि त्राल के एसओजी कैंप में पुलिस से हथियार छीन कर पुलिस पर फायरिंग करने वाले एक आतंकी के सहयोगी को भी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराया।
The criminal silence of major political parties , left liberals , Lutyens media , Pannu’s & Bhaskars of bollywood , placard gang on the gruesome murder of #MartyrRakeshPandita a #KashmiriHindu exposes their antinational agenda. #KashmiriHinduLivesMatter
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 4, 2021
राकेश पंडित की हत्या पर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'भाजपा पार्षद राकेश पंडित, कश्मीर में मुख्यधारा के राजनेताओं की हत्या की एक लंबी सूची में शामिल हो गए, मैं इस हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं।