शिवसेना सांसद और सोनिया गांधी की मुलाकात पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर का फूटा गुस्सा, लिखा-इसका भुगतान करना पड़ेगा, लोग देख रहे हैं

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: November 26, 2019 09:37 AM2019-11-26T09:37:40+5:302019-11-26T09:37:40+5:30

अशोक पंडित सोशल मीडिया पर अपनी बात बेवाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं। वह आए दिन सामाजिक और राजनीतिक हर एक मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं।

ashoke pandit reaction shiv sena mps and sonia gandhi meeting | शिवसेना सांसद और सोनिया गांधी की मुलाकात पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर का फूटा गुस्सा, लिखा-इसका भुगतान करना पड़ेगा, लोग देख रहे हैं

शिवसेना सांसद और सोनिया गांधी की मुलाकात पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर का फूटा गुस्सा, लिखा-इसका भुगतान करना पड़ेगा, लोग देख रहे हैं

Highlightsमहाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है। बीते शनिवार को अचानक से देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले कर हर किसी को चौंका दिया था।

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है। बीते शनिवार को अचानक से देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले कर हर किसी को चौंका दिया था। लेकिन अभी भी बीजेपी को शक्ति परीक्षण की आवश्यकता है। ऐसे में बीजेपी के लिए बहुमत साबित करना आसान नहीं होगा। इसी बीत वसेना के कुछ सांसद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मिले, जिनमें अरविंद सावंत, अनिल देसाई, गजानन कीर्तिकर और राहुल शेवाले शामिल है। इस मुलाकात पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित का गुस्सा फूटा है।

अशोक पंडित सोशल मीडिया पर अपनी बात बेवाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं। वह आए दिन सामाजिक और राजनीतिक हर एक मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं। ऐसे में इस बार अशोक पंडित ने शिवसेना पर निशाना साधा है और कहा है कि उनको इसका भुगतान करना पड़ेगा।

शिवसेना और सोनिया गांधी की मुलाकात पर निशाना साधते हुए उन्होंने ट्वीट किया। अशोक ने लिखा है कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि बाला साहब ठाकरे ने इस भयावहता के बारे में कभी सोचा भी नहीं होगा। वह विदेशी राष्ट्र के खिलाफ लड़े और इन्हें कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया,लेकिन दुर्भाग्यवश उनके अपने व्यक्तियों ने ही इनकी तरफ समर्पण कर दिया। शिवसेना को इसका भुगतान करना पड़ेगा, लोग देख रहे हैं।



अशोक ने देवेंद्र को दी थी बधाई

 देवेंद्र फड़नवीस दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने राजभवन में सुबह सीएम पद की शपथ ली। ऐसे में अशोक ने ट्वीट करते संजय राउत पर निशाना साधा है।

अशोक पंडित ने सबसे पहले बीजेपी को बधाई दी है। इसके बाद उन्होंने लिखा है किदेवेंद्र फडणवीस को सीएम बनने के लिए और अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री बनने पर दिल से शुभकामनाएं। यह साबित करता है कि राजनीति में परिपक्वता कितनी जरूरी है। अपनी पार्टी में लोगों को चाणक्य की जरूरत होती है, संजय राउत की नहीं

Web Title: ashoke pandit reaction shiv sena mps and sonia gandhi meeting

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे