स्वरा भास्कर से भिड़े अशोक पंडित , जमकर सुनाईं खरी खोटी, प्रोड्यूसर ने कहा- आपने तो खुद कागज दिखाने से मना कर दिया था...
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 23, 2020 10:55 IST2020-05-23T10:54:52+5:302020-05-23T10:55:13+5:30
अशोक ने कहा है कि आपने तो खुद कागज दिखाने से मना कर दिया और अब दूसरों से मांग रही हैं। इसके बाद दोनों एक दूसरे से भिड़ गए।

स्वरा भास्कर से भिड़े अशोक पंडित (ट्विटर फोटो)
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर निर्माता अशोक पंडित दोनों की सोशल मीडिया पर बेवाकी से अपनी बात रखते रहते हैं। हाल ही में ट्विटर पर स्वरा और अशोक पंडित के बीच बहस हो गई है। दरअसल स्वरा ने मजदूरों की मदद के लिए एक ट्वीट किया था जिस पर अशोक पंडित ने प्रतिक्रिया दी है। अशोक ने कहा है कि आपने तो खुद कागज दिखाने से मना कर दिया और अब दूसरों से मांग रही हैं। इसके बाद दोनों एक दूसरे से भिड़ गए।
दरअसल स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था, 'अगर आप दिल्ली या इसके आस पास स्थित श्रमिक हैं या आप ऐसे किसी श्रमिक को जानते हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश या बिहार में अपने गांव वापस जाना है तो अपने नाम, मोबाइल नम्बर, गंतव्य और अभी आप कहां हैं पूरा डिटेल इस फार्म में भरें! हमारे साथी आपकी मदद करेंगे!' इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अशोक पंडित ने ट्वीट किया, 'आपने तो खुद कागज दिखाने से मना कर दिया और अब दूसरों से मांग रही हैं ! इतनी जल्दी कैसे कोई पलट सकता है? चलिए कोई बात नहीं। देर आए दुरुस्त आए !'
आपने तो खुद काग़ज़ दिखाने से मना कर दिया और अब दूसरों से माँग रही हैं !
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 22, 2020
इतनी जल्दी कैसे कोई पलट सकता है ?
चलिए कोई बात नहीं ।देर आए दुरुस्त आए ! https://t.co/6mEbugDUOQ
इस ट्वीट पर स्वरा भास्कर भड़क गई और उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, 'अशोक अंकल! आप लगातार मुझे साइबर स्टॉक क्यों करते रहते हैं? बहुत डरावना है। आपकी उम्र में ये सब शोभा नहीं देता। अपनी थोड़ी इज्जत करिए ! मैं एनआरसी-एनपीआर के लिए कागज दिखाने के खिलाफ थी, ट्रेन टिकट के लिए नहीं!' इस पर अशोक पंडित ने लिखा, 'स्वरा आंटी, किसी को अंकल कहने से आप छोटी नहीं हो जातीं। वैसे अर्बन नक्सलियों की आदत है कि उनके पास जब कोई जवाब नहीं होता है, तो वो व्यक्तिगत हमले करना शुरू कर देते हैं!'
स्वरा आंटी, किसी को अंकल कहने से आप छोटी नहीं हो जाती।
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 22, 2020
वैसे urban नक्सलियों की आदत है कि उनके पास जब कोई जवाब नहीं होता है, तो वो personal attacks करना शुरू कर देते हैं! मेरे दिन इतने बुरे नहीं आए हैं कि मैं आपसे obsessed रहूँ। 🙏🙏🙏 https://t.co/8Cahm3lXkH
एक और ट्वीट में स्वरा ने लिखा, 'अंकल, आपको अंकल इसलिए कह रही थी कि क्योंकि आपकी बेटी के साथ काम किया था, और मुझे वो बहुत अच्छी मालूम हुई, अच्छा राब्ता था हमारा! आपकी बेटी कि वजह से आपको इज्जत दी पर लगता है आप इज्जत के आदी नहीं! व्यक्ति हमला नहीं। आप लगातार मुझे टैग कर रहे हैं। ये फैक्ट है पर फैक्ट्स से तो आपको परहेज है। इसके बाद अशोक पंडित ने लिखा, 'आंटी जी जब कोई इंसान सही वक्त पर शादी करता है तो बच्चे बड़े हो जाते हैं ! यह तो अपनी अपनी किस्मत है ! अब अगर किसी की शादी नहीं हो रही है या वो कर नहीं रहा या रही हो तो इसका मतलब थोड़ा है की वो उम्र में छोटा या छोटी है! अच्छा तो मेरा पूरा परिवार है!'
आंटी जी जब कोई इंसान सही वक़्त पर शादी करता है तो बच्चे बड़े हो जाते हैं ! यह तो अपनी अपनी क़िस्मत है ! अब अगर किसी की शादी नहीं हो रही है या वो कर नहीं रहा या रही हो तो इसका मतलब थोड़ा है की वो उमर में छोटा या छोटी है ! अच्छा तो मेरा पूरा परिवार है ! https://t.co/cXjCIDIAuL
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 22, 2020
एक और ट्वीट में अशोक पंडित ने कहा, 'कम्युनिस्टों की एक और खासियत है! जब उनके पास कोई तर्क नहीं होता है तो वो दूसरों के परिवार को बीच में लाते हैं, जिनका उस बहस से कोई लेना देना नहीं होता! लेकिन मैं आपकी निजी जिदगी को पब्लिक्ली कभी नहीं लाऊंगा।'
कोम्युनिस्टओं की एक और ख़ासियत है!
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 22, 2020
जब उनके पास कोई तर्क नहीं होता है तो वो दूसरों के परिवार को बीच में लाते हैं, जिनका उस बहस से कोई लेना देना नहीं होता! लेकिन मैं आपकी निजी ज़िंदगी को पब्लिक्ली कभी नहीं लाऊँगा।
वैसे @RubikaLiyaquat का आपके साथ शो बहुत कमाल का था! https://t.co/cXjCIDIAuL
इस तरह से अशोक पंडित और स्वरा भास्कर की तीखी बहस देखने को मिली है। दोनों ने ही एक दूसके को जमकर लताड़ा है। ऐसे में इन दोनों की इस बहस में लोगों ने भी जमकर मजे लिए। यूजर्स ने भी इस ट्विटर बहस पर खूब प्रतिक्रियाएं पेश की हैं।