लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता अरुंधति रॉय ने हाल ही दिल्ली विश्वविद्यालय में एक सभा को संबोधित किया है। यहां उन्होंने राष्ट्रीय जनगणना रजिस्टर का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एनआरसी और एनपीआर पर झूठ बोल रहे हैं क्यों कि एनआरपी भी एनआरसी का ही हिस्सा है।
अरुंधती ने कहा है कि अगर कोई आपसे जानकारी मांगने आए तो उनको अपना नाम रंगा बिल्ला बताएं और घर का पता प्रधानमंत्री का आवास लिखवाएं। उनके इस बयान पर काफी हंगामा हुआ है। जिस पर बॉलीवुड निर्देशक अशोक पंडित ने उनको जेल में डालने की बात कही है।
अरुंधति रॉय ने कहा है कि एनपीआर को एनआरसी की हिस्सा बताते हुए कहा है कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के लिए मुसलमानों को लक्ष्य बनाया जा रहा है। हालांकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि इसके इससे कोई संबंध नहीं है। दोनों के डाटाबेस अलग अलग हैं।