Delhi Ki Khabar: भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता एक दिन के लिए दिल्ली विधानसभा से हुए निलंबित

By भाषा | Published: March 13, 2020 07:29 PM2020-03-13T19:29:58+5:302020-03-13T19:29:58+5:30

आम आदमी पार्टी के विधायकों ने रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता से माफी की मांग की थी जिससे उन्होंने इनकार कर दिया था।

Delhi Ki Khabar: BJP MLA Vijendra Gupta suspended from Delhi Assembly for a day | Delhi Ki Khabar: भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता एक दिन के लिए दिल्ली विधानसभा से हुए निलंबित

विजेंद्र गुप्ता (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली विधानसभा ने एनपीआर, एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया।15 मिनट के लिए कार्यवाही जब कार्यवाही स्थगित होने के बाद दोबारा शुरू हुई तो आप विधायक दिलीप पांडे ने भी गुप्ता से माफी की मांग की।

नयी दिल्ली:  दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने शुक्रवार को भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता को सदन की दिन की शेष कार्यवाही से निलंबित कर दिया। उन्होंने यह कदम गुप्ता द्वारा उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले महीने हुई सांप्रदायिक हिंसा को सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) से जोड़कर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर माफी मांगने से इनकार करने के बाद उठाया। 

बता दें कि आप के विधायकों ने रोहिणी से विधायक गुप्ता से माफी की मांग की थी जिससे उन्होंने इनकार कर दिया था। गोयल ने भी गुप्ता से अपना बयान वापस लेने को कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया। गुप्ता को इसके बाद दिन की शेष कार्यवाही के लिए निलंबित कर दिया गया। 

दिल्ली विधानसभा ने एनपीआर, एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है। इससे पहले दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही उस समय 15 मिनट के लिए स्थगित की गई जब गुप्ता से माफी की मांग को लेकर आप विधायक अध्यक्ष के आसन के समक्ष चले आए। बाद में जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो आप विधायक दिलीप पांडे ने भी गुप्ता से माफी की मांग की।    
 

English summary :
Delhi Ki Khabar: BJP MLA Vijendra Gupta suspended from Delhi Assembly for a day


Web Title: Delhi Ki Khabar: BJP MLA Vijendra Gupta suspended from Delhi Assembly for a day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे