Coronavirus: कोरोना वायरस के चलते टला NPR और जनगणना का पहला चरण

By स्वाति सिंह | Published: March 25, 2020 04:00 PM2020-03-25T16:00:19+5:302020-03-25T16:08:57+5:30

केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारें भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं, लेकिन इसके बावजूद कोरोना वायरस भारत में तेजी से फैल रहा है। 1 अप्रैल से जनगणना और एनपीआर का पहला चरण शुरू होना था जो सितंबर तक चलना था।

COVID19 outbreak: first phase of Census 2021 and updation NPR postponed until further orders says Ministry of Home Affairs | Coronavirus: कोरोना वायरस के चलते टला NPR और जनगणना का पहला चरण

देश में अब कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 562 तक पहुंच गई है।

Highlightsकोरोना वायरस के चलते NPR और जनगणना का पहला चरण टला गया है 1 अप्रैल से जनगणना और एनपीआर का पहला चरण शुरू होना था

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते एक अप्रैल से शुरू होने वाली राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को अपडेट करने और जनगणना-2021 के पहले चरण को स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। आज सुबह आए आकड़ों के अनुसार, देश में अब कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 562 तक पहुंच गई है। ऐसे में लोग इस महामारी को लेकर बेहद परेशान नजर आ रहे हैं।

वहीं, केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारें भी इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं, लेकिन इसके बावजूद कोरोना वायरस भारत में तेजी से फैल रहा है।  बता दें कि 1 अप्रैल से जनगणना और एनपीआर का पहला चरण शुरू होना था जो सितंबर तक चलना था।

ऐसा माना जा रहा है कि अगर मंत्रालय कोरोना वायरस की वजह से ख़राब माहौल में जनगणना और एनपीआर के लिए जनगणना करता भी है तो इससे वो सटीक आंकड़े हासिल नहीं कर पाएगा। मगर मंत्रालय ने जनगणना के लिए रास्ते निकाले हैं। लोग जनगणना में खुद से ऐप के जरिए भी अपना डेटा भर सकते हैं।

हालांकि, जिस तरह से कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है, उससे यही चीज खुलकर सामने आ रही है कि अभी तो एनपीआ और सेंसस में देरी होना तय है।

 

Web Title: COVID19 outbreak: first phase of Census 2021 and updation NPR postponed until further orders says Ministry of Home Affairs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे