केंद्रीय गृह मंत्री के NPR बयान पर कानून संशोधन की मांग, जानें संसद में अमित शाह ने क्या कहा 

By संतोष ठाकुर | Published: March 20, 2020 08:20 AM2020-03-20T08:20:52+5:302020-03-20T08:20:52+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनपीआर पर संसद में एक बयान दिया था, जिसे लेकर सीएए—एनआरसी और एनपीआर का विरोध करने वाले एलायंस अगेंस्ट ने कानून में बदलाव की मांग की है।

Home Minister Amit Shah statement on NPR parliament demand change law law amendment in npr | केंद्रीय गृह मंत्री के NPR बयान पर कानून संशोधन की मांग, जानें संसद में अमित शाह ने क्या कहा 

संसद में एनपीआर पर बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Highlightsसरकार यह स्पष्ट रूप से जनता को बताए कि एनपीआर के लिए जानकारी देना पूर्णता वैकल्पिक है। बयान में जनगणना से एनपीआर को अलग करने की भी मांग की गई है।

नई दिल्ली: सीएए—एनआरसी और एनपीआर का विरोध करने वाले एलायंस अगेंस्ट सीएए—एनआरसी—एनपीआर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से संसद में दिए गए बयान, जिसमें उन्होंने कहा है कि किसी भी नागरिक के नाम के आगे एनपीआर में डी या संदिग्ध नहीं लिखा जाएगा, का स्वागत करते हुए कहा है कि सरकार को अब नागरिकता कानून में संशोधन कर केंद्रीय गृह मंत्री के बयान को वैधानिकता देना चाहिए। इसके साथ ही इस संगठन ने इससे संबंधित कई नियमों में बदलाव की भी मांग की है।

योंगेंद्र यादव और अन्य कुछ नेताओं की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सरकार यह स्पष्ट रूप से जनता को बताए कि एनपीआर के लिए जानकारी देना पूर्णता वैकल्पिक है। इसके लिए किसी कागज की मांग नहीं की जाएगी। इसके अलावा इससे नागरिकों की पहचान का कार्य नहीं किया जाएगा। 

केंद्रीय गृह मंत्री की ओर से संसद में दिए गए बयान, जिसमें उन्होंने किसी भी नागरिक के नाम के आगे डी नहीं लिखने की बात की थी, का स्वागत करते हुए इस बयान में कहा गया है कि सरकार को चाहिए कि वह इसके लिए कानूनी नियम भी बनाए। बयान में जनगणना से एनपीआर को अलग करने की भी मांग की गई है।
 

Web Title: Home Minister Amit Shah statement on NPR parliament demand change law law amendment in npr

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे