मॉब लिंचिंग पर पीएम मोदी को खत लिखने वालों पर भड़के अशोक पंडित, कहा- अपने देश में जय श्री राम नहीं बोलेंगे तो...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 25, 2019 08:54 IST2019-07-25T08:54:13+5:302019-07-25T08:54:13+5:30

देशभर धर्म और जाति के नाम बढ़ रही हिंसा की घटनाओं के बीच देशभर की 49 हस्तियों ने पीएम मोदी के नाम चिट्ठी लिखी है।

ashok pandit reaction after letter of 49 celebs to pm modi | मॉब लिंचिंग पर पीएम मोदी को खत लिखने वालों पर भड़के अशोक पंडित, कहा- अपने देश में जय श्री राम नहीं बोलेंगे तो...

मॉब लिंचिंग पर पीएम मोदी को खत लिखने वालों पर भड़के अशोक पंडित, कहा- अपने देश में जय श्री राम नहीं बोलेंगे तो...

Highlightsअब अशोक पंडित इन हस्तियों को बरसाती मेंढ़क बताया है। एक टीवी शो के दौरान अशोक पंडित का चिट्ठी लिखने वालों पर गुस्सा फूटा है।

देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर एक बार फिर से बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर कई बुद्धजीवी एक साथ आ गए हैं। दरअसल देशभर धर्म और जाति के नाम बढ़ रही हिंसा की घटनाओं के बीच देशभर की 49 हस्तियों ने पीएम मोदी के नाम चिट्ठी लिखी है। वही, मणिरत्नम का कहना है कि उन्होंने ऐसी किसी भी चिट्ठी पर साइन नहीं किए हैं। लेकिन अब अशोक पंडित इन हस्तियों को बरसाती मेंढ़क बताया है।

हाल ही में एक टीवी शो के दौरान अशोक पंडित का चिट्ठी लिखने वालों पर गुस्सा फूटा है। उन्होंने कहा कि 2019 में एक बार फिर से ये बरसाती मेढक बाहर आकर शोर मचाने लगे हैं। 

चुनाव के पहले इनको कहा गया था कि निकलो और देश को गालियां देना शुरू कर दो। ये लोग देश को विदेशों में बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर हम आज अपने ही देश में जय श्री राम के नारे नहीं बोलेंगे तो कहां बोलेंगे।

 इतना ही नहीं अशोक ने चिट्ठी लिखने वाले सभी 49 हिस्तियों को पेड एजेंट करार दिया है और कहा है ये वो है जब जब चुनाव आने वाले होते हैं मोदी सरकार को गालियां देना शुरू कर देने हैं।

किस किस ने लिखा लेटर

अदूर गोपालकृष्णन, मणि रत्नम, अनुराग कश्यप, बिनायक सेन, सौमित्र चटर्जी, अपर्ण सेन, कोंकणा सेन शर्मा, रेवती, श्याम बेनेगल, शुभा मुद्गल, अनुपम रॉय जैसी 49 हस्तियों के हस्ताक्षर से जारी की गई चिट्ठी में एंटी नेशनल और अर्बन नक्सल का टैग लगाने पर भी चिंता जताई गई है। साथ ही कहा गया है कि देश में एक ऐसा माहौल होना चाहिए जहां असहमति को कुचला नहीं जाना चाहिए।

Web Title: ashok pandit reaction after letter of 49 celebs to pm modi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे