Happy Birthday Arbaaz Khan: मैच फिक्सिंग में फंस चुके हैं अरबाज खान, पढ़ें बॉलीवुड में कैसा रहा है अब तक सफर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 4, 2018 07:28 IST2018-08-04T07:28:43+5:302018-08-04T07:28:43+5:30
Arbaaz khan birthday Special:अरबाज खान एक भारतीय कलाकर और निर्माता के रूप में फैंस जानते हैं। आज अरबाज खान का जन्मदिन हैं। अरबाज के प्रोडक्शन की पहली ही फिल्म दबंग ने कमाई के मामले बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी थी।

Arbaaz khan birthday Special: Arbaaz khan Controversies and Interesting Facts in hindi
अरबाज खान एक भारतीय कलाकर और निर्माता के रूप में फैंस जानते हैं। आज अरबाज खान का जन्मदिन हैं। अरबाज के प्रोडक्शन की पहली ही फिल्म दबंग ने कमाई के मामले बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी थी। अपने अब तक करियर में उन्होंने अभिनय के बाद निर्माता निर्देशक के तौर पर खुद को सिनेजगत में पेश किया है।अरबाज खान ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई अपने बड़े भाई सलमान खान के साथ सिंधिया स्कूल ग्वालियर से की है। सलमान खाने के छोटे भाई अरबाज ने उनके साथ कई फिल्में भी की हैं। आइए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं कुछ खास बातें-
शादी से लेकर तलाक
अरबाज की शादी उनकी प्रेमिका मॉडल-अभिनेत्री मलाइका अरोरा से हुई थी।। इनकी शादी 12 दिसंबर 1988 में हुई थी। इन दोनों ने लव मैरिज की थी। खुद मलाइका ने बताया था कि शादी के लिए उन्होंने अरबाज को प्रपोज किया था। ऐसे में एक दिन खुशहाल दोनों की जिंदगी टूट गई। मलाइका और अरबाज ने 18 साल की शादी के बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया।11 मई 2017 को इन दोनों के तलाक पर कानूनी मुहर लग चुकी है। बताया जा रहा है कि एलीमनी के रूप में मलाइका अरोड़ा ने अरबाज से 15 करोड़ रुपये और एक फ्लैट की मांग की, जिसे देने के लिए अरबाज ने हां कर दी। आज दोनों तलाक लेकर अलग रह रहे हैं।
मैच फिक्सिंग![]()
बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान ने 2 जून को अपने सनसनीखेज खुलासे में कबूल किया कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में न केवल सट्टा लगाया था, बल्कि हाल ही में समाप्त हुए इस सीरीज में एक बड़ी राशि भी गंवाई। ठाणे की अवैध वसूली रोधी प्रकोष्ठ (एईसी) की टीम अरबों रुपये की सट्टेबाजी से जुड़े मामले में पिछले पांच-छह वर्षो से जांच कर रही है। अरबाज को इससे पहले एईसी ने समन जारी किया था और जांच के दौरान उन्हें सटोरिए सोनू जालान उर्फ सोनू बाटला से आमना-सामना करवाया गया। जिसके बाद जालान को ठाणे से पांच दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले चार अन्य सटोरियों को मई में गिरफ्तार किया गया था।
अरबाज का करियर
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में आई फिल्म दरार से की थी। फिल्म दरार में अरबाज एक साइको पति के किरदार में नज़र आये थे। उन्हें इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट विलेन अवार्ड से भी नवाजा गया था। इसके बाद अरबाज के करियर की गाडी सोलो लीड में कुछ खास नहीं चली।
बतौर निर्माता ![]()
अरबाज का करियर भले ही बतौर अभिनेता कुछ खास ना रहा हो लेकिन वह एक सफल निर्माता सफल जरूर हैं। साल 2010 में उन्होंने अपने प्रोडक्शन के तहत सलमान खान स्टारर फिल्म दबंग का निर्माण किया, जोकि ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई। इतनी ही नहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी पार कर दिया था। फिल्म दबंग को उस साल सबसे मनोरंजक फिल्म के तहत राष्ट्रिय पुरूस्कार भी मिला था। उनके प्रोडक्शन की तीसरी फिल्म स्टारर सोनम कपूर फिल्म डॉली की डोली दर्शकों को अपनी और खींचने में नाकाम रही।

