AR Rahman-Saira Banu divorce: 29 साल के वैवाहिक जीवन के बाद अलग हो रहे रहमान और सायरा बानो?, ऑस्कर विजेता संगीतकार ने लिखा भावनात्मक नोट...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 20, 2024 13:18 IST2024-11-20T13:17:50+5:302024-11-20T13:18:27+5:30

AR Rahman-Saira Banu divorce: हमें उम्मीद थी कि हम तीस साल पूरे कर लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अदृश्य अंत होता है।

AR Rahman-Saira Banu divorce Rahman's wife Banu announces separation pens emotional note says they hoped to complete 29 years but… | AR Rahman-Saira Banu divorce: 29 साल के वैवाहिक जीवन के बाद अलग हो रहे रहमान और सायरा बानो?, ऑस्कर विजेता संगीतकार ने लिखा भावनात्मक नोट...

see file

Highlightsपति ए आर रहमान ने एक दूसरे से अलग होने का कठिन फैसला लिया है।

AR Rahman-Saira Banu divorce: ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो 29 साल के वैवाहिक जीवन के बाद अलग हो रहे हैं। उनके वकील ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दंपति की ओर से एक बयान में, तलाक मामलों की वकील वंदना शाह ने कहा कि उन्होंने ‘‘अपने रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव’’ के बाद अलग होने का निर्णय लिया है। शाह द्वारा मीडिया को जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘शादी के कई साल बाद सायरा और उनके पति ए आर रहमान ने एक दूसरे से अलग होने का कठिन फैसला लिया है।

यह फैसला उनके रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव के बाद लिया गया है।’’ ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में रहमान ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद थी कि हम तीस साल पूरे कर लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अदृश्य अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी हिल सकता है। फिर भी, इस बिखराव में, हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले।

हमारे दोस्तों, इस नाजुक दौर से गुजरते समय हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।’’ बानो और रहमान (57) की शादी 1995 में हुई थी और वे तीन संतान - बेटियां खतीजा, रहीमा और बेटे अमीन के माता-पिता हैं। बानो ने पहले एक बयान में अलग होने की घोषणा की, जिसके बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया।

Web Title: AR Rahman-Saira Banu divorce Rahman's wife Banu announces separation pens emotional note says they hoped to complete 29 years but…

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे